कटघोरा
थाना के गाँव मल्दा में मामूली बहेस पर बड़ी बहन ने अपनी छोटी बहन को मौत की नींद
सुला दिया, उक्त हत्या की वारदात बीती रात की है| जहाँ वारदात के दौरान घर पर दोनो
बहने ही मौजूद थी| मृतका कक्षा छठवी की छात्रा थी जबकि कत्ल की वारदात को अंजाम
देने वाली बड़ी बहन कक्षा 10वीं की
छात्रा है| पुलिस की पूछताछ में उसने अपना अपराध मान लिया कटघोरा पुलिस ने उसे गिरफ्त
में लेकर कड़ाई से पूछताछ कर रही है उक्त मामले में कई तरह के सवाल उठ रहे है उक्त
संबंध में पुलिस द्वारा ग्रामीणों से हुई बातचीत में और कई दूसरे तथ्य भी सामने आते
जा रहे है जिनपर पुलिस बारीक जाँच कर रही है|
प्रकरण के विषय में :- मल्दा के रहने वाले
जगनदास महंत की तीन पुत्री और एक पुत्र है, बड़ी पुत्री का विवाह हो चूका है, दो
अन्य पुत्री और एक पुत्र उसके साथ रहते है| गुजरे तीज त्यौहार के मौके पर जगनदास
अपनी पत्नी के साथ ससुराल पुटुवा गांव गया था जब सुबह वह वापस लौटा तो खबर मिली कि
उसकी छोटी पुत्री की हत्या उसकी बड़ी पुत्री ने ही कर दी है यह विवाद मोबाइल में
गेम खेलने को लेकर हुआ था जिससे आक्रोश में आकर बड़ी बहन ने कुल्हाड़ी के पाशा से छोटी
बहन के सिर पर घातक वार कर दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई| उक्त सूचना गाँव
के कोटवार एवं मृतका के एक परिजन ने कटघोरा पुलिस को दी उक्त सुचना पाते ही घटना
स्थल पर पहुची पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव को बरामद कर मृतिका की बड़ी बहन को गिरफ्तार
कर लिया है|
बहन के बयान
पर उठ रहे कई सवाल-
उक्त हत्या के पीछे संलिप्त किसी अन्य शख्स के भी शामिल
होने की बात दबी जुबान से कही जा रही है दावा किया जा रहा है कि सम्भवतः देर रात
कोई युवक बाइक से घटनास्थल पर पहुंचा हुआ था| ग्रामीण जिस बात की तस्दीक घर के
सामने एक बाइक के निशान और वहां पड़े फेस मास्क से कर रहे है, मामले को प्रेम
प्रसंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है हालांकि पुलिस ने इन तथ्यों पर जांच के बाद
खुलासा होने की बात कहा है| फिलहाल उक्त मामला हत्या का है खुद बड़ी बहन ने वारदात
को अंजाम देने की बात स्वीकार की है लेकिन मोबाइल पर गेम खेलने के विवाद पर हत्या
की बात किसी के गले उतर नही रही है|
0 comments:
Post a Comment