Your Ad Here!

SECL के बंद खदान से 2 टन अवैध कबाड़ चोरी कर ले जा रहे युवक को मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने धर दबोचा !!



कॉलरी की बंद पड़ी खदानों से लोहा चोरी कर बेचने वाला एक युवक पुलिस की गिरफ्त में आ गया है उक्त लोहा चोर पर पुलिस की काफी समय से नजर टिकी थी | प्रकरण के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़ सचिन सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि दिनांक 20 जुलाई 2020 को थाना मनेन्द्रगढ़ में पदस्थ आरक्षक इस्तियाक खान को मुखबिर ने सूचना देकर बताया की मनेन्द्रगढ़ की तरफ से एक पिकअप वाहन क्र- CG16-A-2635 सफेद रंग का जिसमे कबाड़ लोड कर मध्यप्रदेश की ओर जाने वाला है जिसमे चोरी का कबाड़ रखा हुआ है जिसकी सूचना पाते ही आरक्षक इस्तियाक खान ने फ़ौरन वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जिस पर पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्रमोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर पंकज शुक्ला, और एसडीओपी मनेन्द्रगढ़ कर्ण कुमार उके के दिशा-निर्देश पर सउनि नईम खान के नेतृत्व मे टीम गठित कर सिद्ध बाबा घाट के पास घेराबंदी कर उक्त पिकअप वाहन क्र- CG16-A-2635 सफेद रंग को रोककर चालक से पूछताछ किये जाने पर चालाक ने अपना नाम सकील अहमद उर्फ मस्सा पिता मुस्ताक अहमद उम्र 32 वर्ष वार्ड नं0 14 थाना मनेन्द्रगढ़ जिला कोरिया का रहने वाला बताया तत्पश्चात पिकअप की तलाशी करने पर उसमे लोहे के 2 एंगल में लगा चार पहिया, लोहे का एंगल जिसमे प्लेट लगा हुआ रोलर, चेचिस, लोहे का चादर प्लेट, नट-बोल्ट, सरिया छोटे-बडे , बीड का टुकड़ा, छोटी पटरी लोहे की एवं अन्य लोहे के छोटे-बडे टुकड़े मिले जिसका कुल वजन 2 टन आँका गया जिसकी कीमत करीब 20 हजार रू थी को बरामद कर पीकअप वाहन तथा उक्त कबाड़ को जप्त किया गया|

पुलिस के पूछताछ के दौरान आरोपी ने उक्त कबाड़ को एस.ई.सी.एल की बंद पड़ी खदान मलगा से चोरी कर झगराखाण्ड होते हुए बुढ़ार ले जाना बताया। उक्त आरोपी के विरुद्ध धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही मे सउनि नईम खान, आरक्षक इस्तेयाक खान, जितेन्द्र ठाकुर, भूपेन्द्र यादव, विद्यानंद, प्रमोद यादव का सराहनीय योगदान रहा| 



  • · किसन शाह सहा० जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment