कोरिया जिला के अंतर्गत
नगर पंचायत खोंगापानी जो भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुका है जिसका जीता-जागता उदहारण
उक्त नगर पंचायत खोंगापानी में उप अभियंता एवं जन सूचना अधिकारी के पद पर पदस्थ
रहे विकास मिश्रा के द्वारा आरटीआई पत्र दिनांक 06/11/ 2019 के बिंदु क्रमांक 1 एवं द्वितीय आरटीआई पत्र दिनांक 07/12/2019 के बिंदु क्रमांक 1 से 2 तक का जवाब देने में उनके पैरों तले जमीन खिसक गई कि अब नगर
पंचायत खोंगापानी में किया गया भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ होने वाला है | जिसका अभास
होते ही उक्त जानकारी ना देकर वह आनन-फानन में डर के मारे नगर पंचायत खोंगापानी से
नगर पंचायत झगराखाण्ड में अपना ट्रांसफर करा लिया लेकिन विकास मिश्रा शायद भूल गए
थे कि उक्त दोनों आरटीआई पत्र की जानकारी प्राप्त करने प्रथम अपील प्रस्तुत किया
जा चुका है किंतु नगर पंचायत खोंगापानी में पदस्थ मुख्य नगर पंचायत अधिकारी
श्रीमती मुक्ता चौहान जिनको शासन द्वारा प्रथम अपीलीय अधिकारी का दर्जा देकर
आरटीआई के प्रथम अपील प्रकरणों का निराकरण कराने नियुक्त किया गया है, हम आपको बता
दें कि उक्त श्रीमती मुक्ता चौहान मुख्य नगर पंचायत अधिकारी एवं प्रथम अपीलीय
अधिकारी के द्वारा अपीलार्थी को क्रमवार झांसा दे - देकर आश्वासन दिया जाता रहा लेकिन
जानकारी न देकर सुचना का अधिकार अधिनियम 2005 कानून की धज्जिया उड़ाते हुए आज तक प्रकरण
को दबा रखी है यकीनन उक्त महोदया को भी इस बात का डर है| कहीं भ्रष्टाचार उजागर न
हो जाए शायद कही न कही भ्रष्टाचार मे वह भी संलिप्त होगी उक्त वजह से मांगी गई
जानकारी देने से कतरा रही हैं इससे साफ जाहिर होता है कि नगर पंचायत खोंगापानी में
पुष्प वाटिका का परिवर्तित नाम जानकी पार्क रख कर लाखों रुपया का घोटाला कर शासन
के राजस्व को कई बागड़ बिल्लो के द्वारा बन्दरबाट किये जाने से नकारना नही जा सकता
वह जांच का विषय है| इस कदर शासन के राजस्व को हड़प कर जाने वालों के विरुद्ध कठोर
कार्यवाही कराए जाने उप अभियंता विकास मिश्रा के कार्यकाल के अंतर्गत पुष्प वाटिका
परिवर्तित नाम जानकी पार्क के अलावा अन्य जितने भी कार्य कराए गए एवं खरीदे गए
समस्त वस्तुओं की बारीक जांच कराए जाने छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़ ने माननीय शिव कुमार
डहरिया नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं माननीय भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन से मांग की है अब देखना ये है की उक्त प्रकरण पर कार्यवाही
की जाएगी या भ्रष्टाचारियो को बढ़ावा देकर प्रकरण को ठन्डे बस्ते में दाल दिया
जायेगा |
- सिरिल दास - संपादक की कलम से
0 comments:
Post a Comment