Your Ad Here!

Koriya breaking : मुख्य नगरपंचायत अधिकारी एवं वार्ड पार्षद द्वारा वार्ड वाशियों के जीवन से किया जा रहा खिलवाड़...



कोरिया जिला के अंतर्गत नगर पंचायत खोंगापानी के एकता नगर वार्ड क्रमांक 04 जहां पर एस.ई.सी.एल के कर्मचारी निवास करते हैं उक्त वार्ड के चारों तरफ जगह-जगह पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है और गाजर घास एवं अन्य झाड़ियां भी उगी हुई है वार्ड वासियों ने बताया कि गंदगी से निकल रही बदबू की वजह से उनका सांस लेना दूभर हो गया है तथा डेंगू मलेरिया फैलाने वाले मच्छर भी काफी मात्रा में उत्पन्न हो गए हैं वहीं इस कोरोनाकाल में गंदगी की वजह से संक्रमण फैलने का खतरा भी मंडरा रहा है | जिस संबंध में वार्ड वासियों के द्वारा उक्त  वार्ड के पार्षद और मुख्य नगरपंचायत अधिकारी खोंगापानी को समस्या बताने के बावजूद उक्त वार्ड में जगह-जगह पर पसरी गंदगी और उगे गाजर घास व झाड़ियों को साफ न करा कर बोलते हैं कि यह क्षेत्र एसईसीएल का है जी.एम साहब वहां की साफ सफाई करायेगे यह उनकी जिम्मेदारी है इस प्रकार की बातें बनाकर लोगों के जीवन से खिलवाड़ करते आ रहे मुख्य नगर पंचायत अधिकारी एवं वार्ड क्रमांक 04 के पार्षद जी हां हम आपको बता दें कि एकता नगर वार्ड नंबर 04 जो एसईसीएल हसदेव क्षेत्र महाप्रबंधक के अंतर्गत आता है लेकिन मुख्य नगर पंचायत अधिकारी खोंगापानी की भी जिम्मेदारी बनती है किंतु वार्ड वासियों की समस्या को दरकिनार किया जा रहा है जिससे वार्ड वासियों की समस्या गंभीर होती जा रही है यह सवाल उठ रहा है कि आखिर उक्त वार्ड की जिम्मेदारी किसकी है ? जो अपनी जिम्मेदारियो से पीछा छुड़ा भागते नजर आ रहे हैं उक्त वजह से वार्ड में स्वच्छ वातावरण चाहते हुए वार्ड वासियों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैकुंठपुर एवं कलेक्टर कोरिया से उक्त दिशा में जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की है |

  • प्रिंस शर्मा की रिपोर्ट छत्तीसगढ़ लायंस  


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment