कोरिया जिला नगर रेलवे स्टेशन और बैकुंठपुर रेलवे क्षेत्र
के अंतर्गत रेलवे के रद्दी हो चुके पुराने माल की नीलामी से ज्यादा माल की अफरा
तफरी करने के मामले में बिलासपुर मण्डल के रेलवे सुरक्षा बल और
क्राइम ब्रांच की टीम ने व्यापारी और वरिष्ट अनुभाग अभियंता (रेलपथ निरीक्षक ) बैकुंठपुर
रोड एवं रेलवे सुरक्षा बल मनेन्द्रगढ़ में पदस्थ ASI चित्रेस्वर
प्रसाद मैत्री सहित 7 लोगो को गिरफ्तार किया गया है इस प्रकार की बड़ी कार्यवाही
से पूरे बिलासपुर मण्डल में हड्कम मचा हुआ है वही भ्रष्टाचरियो के पाँव तले भूमि
खिसकती नज़र आ रही है ।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर
मण्डल से आये रेलवे सुरक्षा बल और क्राइम
ब्रांच की सँयुक्त टीम ने रेलवे के रद्दी माल की नीलामी से ज्यादा ट्रक में दुगुना
भर कर ले जाने वाले उक्त खरीददार अभिषेक इंटरप्राइजेज के प्रवीण कुमार सिंह, दक्षिण
पूर्व मध्य रेलवे बैकुंठपुर में पदस्त वरिष्ट अनुभाग अभियंता (रेलपथ निरीक्षक ) छुट्टन
लाल मीना,
लेखा-जोखा
विभाग बिलासपुर मण्डल के संजय कुमार, एवं रेलवे सुरक्षा
बल मनेन्द्रगढ़ में पदस्थ ASI चित्रेस्वर
प्रसाद मैत्री तथा ट्रक
ड्राइवर राजेश जायसवाल व दीपक कुमार और महामाया धर्मकांटा का आपरेटर फूलचंद
बैगा को गिरफ्तार कर रायपुर ले जाया गया है । उक्त कार्यवाही में 22
टन से अधिक रद्दी माल आंका गया है, जिसकी मूल्य
करीब 5.23
लाख रुपए बताई जा रही है । दिनांक
09/07/2020 दिन गुरुवार को मनेन्द्रगढ़ में दिनभर चली कार्यवाही जिसमे रेलवे सुरक्षा बल
के IG श्री ए.एन सिन्हा जी एवं वरिष्ट मण्डल सुरक्षा आयुक्त
श्री ऋषि
शुक्ला जी भी मौजूद रहे ।
- सिरिल दास (संपादक) छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़ मनेन्द्रगढ़
0 comments:
Post a Comment