जिला कोरिया – इन दिनों मिली जानकारी
के अनुसार कोल्यांचल क्षेत्र चिरीमिरी में कोरोना मरीजों की संख्या में दिन
प्रतिदिन बढ़ोतरी होती जा रही है जो थमने का नाम ही नहीं ले रही है वर्तमान में फिर
से चिरमिरी के क्वारंटाइन सेंटर में दो कोरोना से संक्रमित मरीज पाए गए है और चौंकाने
वाली बात यह है कि उक्त दोनों मजदूर कोरिया जिले के निवासी नहीं है, जिसमे
एक मजदुर झारखण्ड का और दूसरा उड़ीसा से आया हुआ है। बताया
जा रहा है की ठेकेदार बिना शासन - प्रशासन को जानकारी दिए ही बाहरी प्रान्त से
मजदूरो को लाकर काम करा रहा था जिसकी खबर स्वास्थ्य अमले को मिलते ही स्वास्थ्य
अमले के द्वारा तत्काल पहुचकर उक्त दोनों मजदूरों को क्वारंटाइन करा दिया गया था ।
जिनकी कोरोना जाँच रिपोर्ट आज दिनांक 11/07/2020 को पॉजिटिव आने के बाद उक्त
मजदूरो को कोविद सेन्टर कंचनपुर (बैकुण्ठपुर) ले जाने की तैयारी की जा रही है। वही
कोरिया जिले में कुल कोरोना के चपेट में आये मरीजो की संख्या 70 थी जिसमे से 59 मरीज स्वास्थ्य
हो कर अपने घर को वापस जा चुके हैं बाकि 11 मरीजो का वर्तमान में उपचार चल रहा है ।
- किशन शाह सहा० जिला ब्यूरो चीफ कोरिया(छत्तीसगढ़ लायंस )
0 comments:
Post a Comment