कोरिया जिला के अंतर्गत छत्तीसगढ़
शासन ने ए०बी०डी (एरिया बेस्ट डेवलपमेंट) योजना के तहत 1274 किलोमीटर की 31 सड़को को बनाने के लिए
अपनी सहमति दी है उक्त योजना से कोरिया जिले के
भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र की 3 सड़के मनेंद्रगढ़,केल्हारी,जनकपुर
मांडीसराई 126 किमी कोटाडोल-रामगढ़ 17 किमी. बिहारपुर-सोनहत 31 किमी सड़क जिसकी पूरी लम्बाई लगभग 180 किलोमीटर की स्वीकृति मिल गई है जनकपुर,चांगभखार,कोटाडोल,रामगढ़ और सोनहत से बिहारपुर टू लेंन सड़को से जुड़ेगा
जो इस विधानसभा क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि साबित होगी उक्त 3 सड़को की सहमति मिलने के बाद सविप्रा एवं विधायक मा० गुलाब
कमरो जी ने मुख्यमंत्री मा० भूपेश बघेल जी एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ मा० चरणदास
महंत जी तथा सांसद मा० ज्योत्स्ना चरणदास महंत जी व मंत्री मा० ताम्रध्वज साहू जी को
सधन्यवाद ज्ञापित किया है, जनता प्रति समर्पित सविप्रा एवं विधायक मा० गुलाब कमरो जी के
द्वारा उक्त सड़कों की स्वीकृति के लिए काफी संघर्ष किया गया, हम आपको बता दे की - भा.ज.पा सरकार के
कार्यकाल में उक्त सड़कों की मांग ने जोर पकड़ लिया था लेकिन पूर्व सरकार एवं विधायको
की उपेक्षा के कारण इन मांगों को दरकिनार किया जाता रहा, तब सविप्रा एवं विधायक मा० गुलाब कमरो जी
ने शुरू से लेकर छोटी - बड़ी मांगों पर बड़ी संजीदगी से शासन का ध्यान आकर्षित कराया
जिसका नतीजा यह हुआ कि लंबे समय से बहुप्रतीक्षित कई मांगों की स्वीकृति मिल गई और
कार्य भी प्रारम्भ हो गए। वही सविप्रा एवं विधायक मा० गुलाब कमरों जी ने कहा कि
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कोरिया जिले को गोद लेकर सिर्फ छलने का ही काम
किया, गोद लेकर जिले का पालन पोषण करना भूल गए उसी वजह से जिला विकास
कार्यो से अछूता रह गया लेकिन मा० भूपेश बघेल जी और मा० डॉ चरणदास महंत जी ने
सरकार बनने के साथ ही जिले में विकास की गंगा बहाने का बड़ा ही सराहनीय कार्य किया
है जो सतत जारी रहेगा । जिले में उक्त 3 बड़ी सड़को की स्वीकृति से
क्षेत्र वासियो में ख़ुशी की लहर है छाई हुई है जिस पर क्षेत्र वासियो ने सह्रदय
से सविप्रा एवं विधायक मा० गुलाब कमरो जी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment