Your Ad Here!

Rajnandgaon ::- हास्टल में 50 से ज्यादा शराब प्रेमी जूनियर डॉक्टरो की चल रही थी दारु पार्टी... मा. कलेक्टर तोपेश्वर वर्मा ने कहा- धारा 144 का उल्लंघन, होगी कड़ी कार्रवाई


राजनांदगांव। मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के जिस मेडिकल कॉलेज में 36 कोरोना पॉजिटिव मरीजो का उपचार किया जा रहा है, उसी परिसर के हॉस्टल की छत पर 1 जून 2020 की रात जूनियर डॉक्टरो ने तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाते हुए शराब-चिकन पार्टी करते पाए गए। जबकि धारा 144 के बीच जहां शादियों में 50 और अंतिम संस्कार में 20 लोगों के लिए अनुमति लेनी पड़ रही है,  वहीं मेडिकल कॉलेज कैंपस में इस तरह का वाकया चौंकाने वाला सामने आया।

इस प्रकार धारा 144 का घोर उलंघन करते रात करीब 9 बजे परिसर से तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजा तो करीब एक किमी दूर स्थित नवागांव के ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वार्ड न. 01 के सक्रीय पार्षद श्री राजा तिवारी को दी । तब राजा तिवारी ने तत्काल नजदीकी पुलिस से शिकायत की। जिस पर पुलिस टीम ने तत्परता दीखते हुए पार्षद राजा तिवारी को साथ लेकर हॉस्टल नंबर 1 की छत पर दबिश दी तो कई जूनियर डॉक्टर्स भाग खड़े हुए। मौके पर करीब 50 से 60 लोग मौजूद थे। वही शराब और बीयर की बोतलो की ढेर पड़ी मिलीं देखा जाये तो कोविड-19 अस्पताल और हॉस्टल की दूरी करीब 200 मीटर होगी। मौके पर लालबाग थाना प्रभारी और प्रशिक्षु डीएसपी श्री मयंक सिंह पहुंचे। उन्होंने वहा का नजारा देखा और जूनियर डॉक्टरो से इसकी पूछताछ की और जमकर  उन्हें फटकार भी लगाई। साथ ही इसकी सूचना डीन डॉ.रेणुका गहने जी को दी गई इसके बाद डॉक्टरी ओहदे को मद्देनजर रखते हुए सभी को   समझाइश देकर छोड़ दिया गया । जब प्रशिक्षु डीएसपी श्री मयंक रण सिंह छत पर पहुंचे तो वहां मौजूद जूडो व कुछ जूनियर छात्रों ने उनसे मिन्नतें करते हुए कहा कि 2014 बैच का कोर्स पूरा हो चुका है। अब अलग-अलग शहरों में वे जाएंगे। इस वजह से जूनियर काफी दिनों से गेट-टू-गेदर करना चाह रहे थे। इस वजह से ये दारू पार्टी रखी गई थी। इस पर डीएसपी श्री मयंक सिंह ने बड़ी नाराजगी जताई। और उनको  मौजूदा हालात में पार्टी नहीं करने की सख्त चेतावनी दी।



Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment