Your Ad Here!

covid-19 -- कोरिया जिला के समस्त क्वॉरेंटाइन सेंटरो में नोटिस बोर्ड लगाए जाने छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़ ने की मांग।

मनेन्द्रगढ़:- जिला के अंतर्गत मनेंद्रगढ़ नगर में शासकीय अशासकीय करीब 14 क्वॉरेंटाइन सेंटर  बनवाए गए हैं लेकिन उक्त क्वॉरेंटाइन सेंटर में कितने रेड जोन से और कितने ग्रीन जोन से आए लोगों को पृथक-पृथक क्वॉरेंटाइन सेंटर  में न रख कर उन्हें एक ही क्वॉरेंटाइन सेंटर  में रखकर शासन के दिशा निर्देश सहित पत्रकारों को अवगत कराए जाने रेड जोन से आए लोगों को निम्न क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है पत्रकार बंधु कृपया दूरियां बनाकर रखें उनसे बाइट लेने क्वॉरेंटाइन सेंटर  ना जाएं इस प्रकार से प्रत्येक क्वॉरेंटाइन सेंटर  में नोटिस बोर्ड नहीं लगाए जाने की वजह से मानव तन होने के कारण भावुकता में आकर उक्त पीड़ितों की समस्याओं को छत्तीसगढ़ सरकार तक पहुंचाने धोखे से क्वॉरेंटाइन सेंटर में जाने वाले देश के चौथे स्तंभ पत्रकारों को शासन के नुमाइंदे अपनी गलतियों को सुधारने के बजाय उन्हें क्वॉरेंटाइन में रख दिया जाता है इस प्रकार के तानाशाह पूर्ण रवैया अपनाए जाने के कारण मनेंद्रगढ़ के अलावा पूरे कोरिया जिला में बनाए गए समस्त  क्वॉरेंटाइन सेंटर में नोटिस बोर्ड लगाए जाने छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़ ने शासन से मांग की है ताकि पुनः किसी पत्रकार बंधु को धोखा न हो सके ।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment