Your Ad Here!

crime report : झगराखण्ड पुलिस ने बड़ी सक्रियता दिखते हुए पुनः अवैध शराब कारोबारियों को धर धबोच

कोरिया जिला के अंतर्गत झगराखण्ड थाना में पदस्थ पुलिस स्टाफ ने दोबारा सक्रियता दिखाते हुए मध्यप्रदेश से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते दो आरोपियों को धर दबोचा जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री चंद्र मोहन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया डॉ० श्री पंकज शुक्ला के द्वारा जिले में अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने निर्देश दिया गया है जिसके पालन में एसडीओपी श्री कर्ण कुमार जी के नेतृत्व में थाना प्रभारी झगराखण्ड को कस्बा भ्रमण टाउन पेट्रोलिंग के दौरान दिनांक 06/06/ 2020 को मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार जो व्यक्ति करीब पिछले 1 वर्ष से लगातार मध्य प्रदेश की की ओर से अंग्रेजी शराब का अवैध रूप से कारोबार चला रहे हैं जिसे दिनांक 06/06/ 2020 को पुलिस को चकमा देने पर आधार चटनियां पारा मलगा रोड से आ रहे थे कि सूचना पा कर चटनिया पारा रोड पर नाकाबंदी कर उक्त मार्ग से आ रहे दो व्यक्ति मोटर साइकिल क्रमांक CG 04 M 0204 को रोककर पूछताछ करने पर उक्त व्यक्तियों ने अपना नाम शंकर प्रसाद व हंसराम उर्फ बल्ले निवासी बीजाडाँड़ थाना पसान जिला कोरबा छत्तीसगढ़ बताया जो दोनों व्यक्ति हौंडा शाइन मोटरसाइकिल में एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी चुस्की चाय छाप वाली एवं विमल पान मसाला वाला एक कपड़े का थैला मोटरसाइकिल में टंगा था उक्त बोरी और थैले की तलाशी लेने पर प्लास्टिक बोरी में 965 इंपिरियल ब्लू अंग्रेजी शराब 180ml का तथा थैले में 9 बोतल 750ml वाला इंपिरियल ब्लू अंग्रेजी शराब पाया गया आरोपियों द्वारा उक्त शराब को बीजाडाँड़ (रानीअटारी) थाना पसान जिला कोरबा छत्तीसगढ़ में बिक्री करने हेतु बताया । जप्त की गई शराब की कीमत ₹27945 आंकी गई है उक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2), 46 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई । पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह जी का कहना है कि अवैध कारोबार के विरुद्ध इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री विजय सिंह ,आर० ललित यादव, मुरारी सिंह, राजेश मिश्रा एवं सैनिक उमाशंकर मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही है
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment