Your Ad Here!

covid-19 मु.न.पा. अधिकारी मनेन्द्रगढ़ के अधीन कर्मचारियों के द्वारा मंगल भवन मौहारपारा में विधि विपरीत रेड जोन से आये लोगो को रख कर कोविड-19 दिशानिर्देश की उड़ाई जा रही है धज्जिया ।


मनेन्द्रगढ़ // कोरिया जिला के अंतर्गत मनेन्द्रगढ़ मौहारपारा में स्थित शासकीय मंगल भवन को प्राप्त जानकारी के अनुसार क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है जहां पर आज दिनांक 09/06/2020 को नगरपालिका मनेन्द्रगढ़ में डेली वेजेस पर कार्यरत देवाशीष ने सुबह एक युवक को लेकर आया जब देवाशीष से छत्तीसगढ़ लायंस ने युवक के विषय में पूछताछ करने पर देवाशीष ने बताया कि युवक का नाम इरफान आत्मज मोहम्मद असलम है यह अंबिकापुर ग्रीन जोन से आया है इसके साथ एक महिला और एक व्यक्ति और आए हैं जिनको अग्रसेन भवन में रखा गया है कह कर युवक को मंगल भवन में शिफ्ट कर वह चला गया लेकिन संदेह को दूर करने छत्तीसगढ़ लायंस ने जब युवक को खाना देने मंगल भवन में आए उसके भाई इरशाद से  पूछे जाने पर युवक के भाई ने जानकारी देकर बताया कि मेरा भाई फरवरी से खंडवा जिला से दूर गुड़ी गांव मध्य प्रदेश में रहा और वहीं से बाई रोड आज मनेंद्रगढ़ आया है इसके साथ दो और लोग भी आए हैं और वे अपने खर्चे पर किराए से अग्रसेन भवन में उनको रखवाया गया है तब छत्तीसगढ़ लायंस ने  उसकी सूचना मोबाइल फोन के माध्यम से नगरपालिका मनेन्द्रगढ़ में स्थायी रूप से कार्यरत कर्मचारी विजय मिश्रा और मुख्य नगरपालिका अधिकारी मनेन्द्रगढ़ श्री एच. डी रात्रे को दिया तब मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने रेड जोन से आए हुए लोगों को अलग रखने की बात कही इस प्रकार से नगरपालिका मनेंद्रगढ़ में कार्यरत स्थाई तथा अस्थाई कर्मचारियों के द्वारा कोविड-19 के दिशा निर्देश की धज्जियां उड़ाते हुए मनमाने तरीके से  रेड जोन से आए लोगों को लोकल मनेंद्रगढ़ के जो अन्य प्रांतों में कहीं गए ही नहीं हैं उनके साथ रखकर स्वस्थ निरोग लोगों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है जिनके विरुद्ध कठोर-कठोर  कार्रवाई किए जाने छत्तीसगढ़ लायंस ने छत्तीसगढ़ राज्य शासन से मांग की है।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment