Your Ad Here!

Koriya Big Breaking News :- मु.न.पा. अधिकारी मनेन्द्रगढ़ के अधीन कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा Covid-19 के दिशानिर्देशों का पालन न करके लगातार उड़ाई जा रही है धज्जिया ।।

मनेन्द्रगढ़ // मुख्य नगरपालिका अधिकारी मनेंद्रगढ़ के अधीन सहायक ग्रेड 3 के पद पर करीब 5-6 वर्ष से पदस्थ विजय मिश्रा के द्वारा पद का दुरुपयोग करते हुए वर्तमान में वार्ड नंबर 19 और वार्ड नंबर 11 एवं अन्य वार्ड के पार्षदों से मिलीभगत कर मुंह देखी अपने परिचित के लोग जो बाहर प्रांतों से मनेंद्रगढ़ आए हैं उक्त सभी को क्रमवार होम क्वारंटाइन   कराया गया है इसके अतिरिक्त वह सीएमओ एसडीएम बीएमओ जैसे महत्वपूर्ण पद का स्वयं प्रभारी बनकर रेड जोन से आए मुन्ना चंद्राकर नामक व्यक्ति को दिनांक 05/06/2020 से सांस्कृतिक भवन क्वारंटाइन सेंटर झगराखण्ड रोड पर स्थित में रखा गया था इसके बाद उसे आज दिनांक 10/06/2020 को मंगल भवन मौहारपारा जो ग्रीन ज़ोन क्वारंटाइन सेंटर है वहां रखवाया दिया गया है जिस विषय में छत्तीसगढ़ लायंस के द्वारा विजय मिश्रा से फोन के माध्यम से पूछे जाने पर उसने बताया कि मुन्ना चंद्राकर का मेडिकल सैंपल ले लिया गया है उसको 9 दिन  क्वारंटाइन सेंटर में रखना है इस प्रकार गुमराह करने वाली जानकारी दिए जाने पर उसकी बातों में कितनी हद तक सच्चाई है छत्तीसगढ़ लायंस ने रेड जोन बिलासपुर से आए व्यक्ति मुन्ना चंद्राकर से पूछे जाने पर उसने पूरी जानकारी देकर बताया कि वह मनेंद्रगढ़ का निवासी है और वह जोशी होटल मनेन्द्रगगढ़ में मिस्त्री का काम करता है जो लॉकडाउन के पूर्व से शादी ब्याह में मनेंद्रगढ़ से गोंदिया गया था और गोंदिया से बिलासपुर आया तथा बिलासपुर से दिनांक 04/06/2020 को मनेंद्रगढ़ रात्रि करीब 11:00 बजे पहुंचा जहां कष्ठगार के पास रोक कर उसे वही भूखे प्यासे रखा गया और सुबह सांस्कृतिक भवन झगराखण्ड रोड पर स्थित क्वारंटाइन सेंटर में 6 दिन तक रखने के बाद उसे मंगल भवन मौहारपारा में आज दिनांक 10/06/2020 को रखा गया है लेकिन उसका मेडिकल सैंपल नहीं लिया गया और विजय मिश्रा ने कथन कर कहा कि मुन्ना चंद्राकर का मेडिकल सैंपल लिया जा चुका है ऐसे झूठे भ्रष्ट कर्मचारी को किस अधिकारी ने इस प्रकार का प्रभार सौंप दिया वह जांच का विषय है इसी प्रकार दिनांक  09/06/2020 को एक मनेंद्रगढ़ का निवासी इरफान आत्मक मोहम्मद असलम उम्र करीब 29- 30 वर्ष का युवक है जो जिला खंडवा मध्य प्रदेश से 30 किलोमीटर दूर गुड़ी गांव रेड जोन से मनेंद्रगढ़ आया है और उसके परिजनों के बताए अनुसार वह थोड़ा मानसिक रोगी भी है और दिनांक 09/06/2020 से मेडिकल अमलो  द्वारा उसका बिना सैंपल लिए ही उसे ग्रीन जोन क्वारंटाइन सेंटर मंगल भवन मौहारपारा में देवाशीष प्लेसमेंट कर्मचारी के द्वारा रखवा दिया गया है जो युवक खाना भी नही खा रहा है और दिन भर उल्टे सीधे हरकत करते रहता है उसके हरकतों से अन्य लोग परेशान है कभी भी कोई गंभीर घटना हो सकती है उसका जिम्मेदार कौन होगा इस प्रकार के कई सवाल उत्पन्न हो रहे है एवं लोगो पर भय छाया हुआ है इस प्रकार से  मुख्य नगरपालिका अधिकारी के अधीन कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा लगातार कोविड-19 के दिशा निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है लेकिन कोई भी शासन का जिम्मेदार अधिकारी इनको नियम का पालन कराने कार्रवाई न करके शायद कुम्भकर्णी  नींद में सो रहे हैं उसी का नतीजा है कि आज निचले तबके के कर्मचारी अपनी मनमानी कर अपने को तोपचन्द बता रहे हैं
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment