Your Ad Here!

नजीर अजहर की मेहनत लाई रंग दर्शकों बाद मिला कांग्रेस को अपना भवन... सीएम भूपेश बघेल ने बिल्डिंग की तारीफ करते हुए... राजीव प्रतिमा का हुआ अनावरण...

नजीर अजहर की मेहनत लाई रंग दर्शकों बाद मिला कांग्रेस को अपना भवन... सीएम भूपेश बघेल ने बिल्डिंग की तारीफ करते हुए... राजीव प्रतिमा का हुआ अनावरण...

कोरिया जिले के निर्माता के 23 साल बाद कोरिया कांग्रेस का अपना  व शानदार राजीव भवन 20 अगस्त को भारत रतन पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के दिन मिला इसके पहले जिला कांग्रेस कार्यालय का काम जिला अध्यक्ष नजीर अजर के पेट्रोल पंप स्थित उनके निज ऑफिस से संचालित होता था कांग्रेस की सरकार आने के बाद जब सीएम साहब भूपेश बघेल ने सभी जिलों में कांग्रेस का नवीन भवन बनाने की घोषणा की उसके बाद से ही कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नजीर अजहर पूर्व प्रभारी मंत्री शिव कुमार डेहरिया के साथ मिलकर इसे अमलीजामा पहनाने में लग गए कांग्रेस जिला अध्यक्ष नजीर अजहर की सोच व बेहतरीन मैनेजमेंट का नतीजा है की महज साल भर के भीतर कांग्रेस का नवीन आकर्षक भवन तैयार हो गया इस भवन को तैयार करने में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बैकुंठपुर अशोक जयसवाल का भी बड़ा योगदान रहा राजीव जी की प्रतिमा के लिए एल्डरमैन व वरिष्ठ कांग्रेसी प्रवीण भट्टाचार्य ने अपनी निधि का योगदान दिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरिया कांग्रेस के राजीव भवन का उद्घाटन कर जिला अध्यक्ष नजीर अजहर को इस शानदार भवन के लिए बधाई दी स्थानीय विधायक व संसदीय सचिव श्रीमती अंबिका सिंह देव ने कहा कि यह कांग्रेस जिलाध्यक्ष व कांग्रेस परिवार की सार्थक मेहनत का परिणाम ही है कि यह शानदार कांग्रेस भवन आज हमें मिला है भरतपुर सोनहत के विधायक गुलाब कमरों ने कहा की भूपेश बघेल की सरकार मैं सभी जिलों में राजीव भवन बना इसके लिए मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष की जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है उन्होंने कहा कि सरकार को हर वर्ग की चिंता है जितने भी वादे किए थे सभी को पूरे किए जा रहे हैं अधिकांश वादे पूरे किए जा चुके हैं विधायक गुलाब कमरों ने सभी को कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कहते हुए कहा कि पूरा जिला हम सबका है हम सभी मनेदगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने कहा कि कोरिया हमारा बड़ा भाई था और रहेगा मनेंद्रगढ़ जिला बनने के बाद विधायक विनय जयसवाल ने कोरिया जिले को मनेंद्रगढ़ का बड़ा भाई बताया है इसी दौरान विधायक विनय जायसवाल ने गुलाब कमरों को जिले के शेर के रूप में कार्य करने वाला आदिवासी नेता बताया  विधायक विनय जायसवाल ने नजीर अजहर को भी पिता तुल्य बताते हुए उनकी तारीफ की विनय ने कहा कि कोरिया का कांग्रेस भवन सबसे सुंदर है कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष नजीर अजहर स्थानीय विधायक अंबिका सिंह देव भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरों मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जयसवाल प्रभारी जितेंद्र मिश्रा जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी पीसीसी सदस्य योगेश शुक्ला महापौर कंचन  जयसवाल नगर पालिका अध्यक्ष मनेंद्रगढ़ श्रीमती प्रभा पटेल सांसद प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता शैलेंद्र सिंह बृजवासी तिवारी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जसवाल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह अन्य पिछड़ा वर्ग कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल जयसवाल मुख्तार अहमद महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनिंदर कौर कृष्ण मुरारी तिवारी प्रवीण भट्टाचार्य राकेश जयसवाल मनोज दुबे दीपक गुप्ता राजीव गुप्ता विक्की शिवहरे रामकृष्ण साहू आशीष बिंदु दास बलदेव दास निर्मला कुमारी संगीता सोनवानी संगीता राजवाड़े लक्ष्मी सिंह रकीबा बेगम असगरी सिद्धकी प्रज्ञा सिंह रविशंकर राजवाड़े  विनोद शर्मा राकेश जयसवाल सतीश दास रामधन देवांगन संजयोती मरकाम विनोद शर्मा संगीता राजवाड़े सौरभ गुप्ता लाल दास महंत सहित जिले भर के अनेक कांग्रेसी अधिक संख्या में उपस्थित थे


Share on Google Plus