भाजपा महिला मोर्चा एवं नगर मंडल के द्वारा पुलिस स्टाफ को थाना मनेंद्रगढ़ में राखी बांध मनाया गया रक्षाबंधन।
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा तथा नगर मंडल मनेंद्रगढ़ के द्वारा आज रक्षाबंधन का पावन त्यौहार पुलिस थाना मनेंद्रगढ़ में पुलिसकर्मी भाइयों के साथ मनाया गया एवं राखी के उक्त पावन पर्व पर महिला मोर्चा की बहनों के द्वारा पुलिस थाना मनेंद्रगढ़ पहुंच पुलिसकर्मी अधिकारी भाइयों को तिलक लगाकर, राखी बांधकर व मिठाई खिलाकर इस पावन पर्व को मनाया गया। उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित महिला मोर्चा नगर मंडल प्रभारी श्रीमती प्रतिमा पटवा मंडल अध्यक्ष श्रीमती गीता पासी महिला मोर्चा की वरिष्ठ पदाधिकारी श्रीमती जया कर श्रीमती प्रवीण सिंह श्रीमती श्यामा सेन श्रीमती बसंती राऊत श्रीमती संध्या वाघटकर श्रीमती उर्मिला राव श्रीमती रश्मि सोनकर श्रीमती रेनू पांडे श्रीमती भूमिका साहू सुश्री रेवती सोनी व पार्षद सुश्री रूबी पासी उपस्थित रहे। बहनों ने एक दूसरे को भी राखी बांधकर मिठाई खिलाकर इस पावन पर्व की बधाई दी
In horse racing, for example, the “totalizator” calculates the percentages, primarily based on the proportion of the whole guess on each horse, and determines what must be paid to those who picked the winner. The bookmaker or observe proprietor takes his or her share by skimming off a share of the whole amount guess. This isn’t Monopoly cash, so that 메리트카지노 you need to ensure you’re tracking your progress.
ReplyDelete