कोविड नियमों का पालन करते हुए स्कूल चालू... तहसीलदार ने किया स्कूलों का निरीक्षण...
कोरिया जिला के विकासखंड भरतपुर में आज से कोविड नियमों का पालन करते हुए वा छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग नया रायपुर के आदेश अनुसार केविड19 से बचाव का पालन करते हुए निर्धारित शर्तों के आधार पर स्कूल प्रारम्भ करने की अनुमति प्रदान की गई जिसके तहत विकास खण्ड भरतपुर में स्कूल का संचालन आज से प्रारंभ किया जा रहा है। वही निरीक्षण के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो विद्यालय में जाकर निरीक्षण करेंगे की सभी दिशा निर्देशों का पालन स्कूल में किया जा रहा है या नहीं किया जा रहा है। वही जनकपुर के तहसीलदार अशोक सिंह ने बताया की आज मैं निरीक्षण के लिये गया तो देखा की स्कूल का परिचालन आज से शुरू कर दिया गया है ।स्कूलों में सेनेटाइजर मास्क एवम शारीरिक दूरी का ख्याल रखते हुये शिक्षक एवं बच्चों को देखा गया जिससे कोरोना संक्रमण से बचा जा सके एवं बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से किया जाए।
0 comments:
Post a Comment