6 महीनों से फरार आरोपी जावेद अहमद.. जौनपुर उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार...कोरिया पुलिस की कार्यवाही...
प्रार्थीया
नसीमा बानो पिता इकबाल हुसैन उम्र 27 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 12 मस्जिद पारा थाना मनेंद्रगढ़
के साथ जावेद अहमद ने 12.08.2017 को शादी किया था। शादी के बाद जावेद अहमद द्वारा लगातार प्रार्थीया
से दहेज की मांग को लेकर मारपीट एवं उसे प्रताड़ित कर घर से भगा दिया, तब से प्रार्थिया दिनांक 15.03.2019
से
अपने पिता के घर में रह रही है। आरोपी जावेद अहमद ने गवाहों के समक्ष अपनी पत्नी
को तीन तलाक दे दिया तथा प्रार्थीया को सोशल मीडिया में फर्जी आईडी बनाकर उसे
बदनाम कर रहा है। प्रार्थीया की लिखित आवेदन में फर्जी आईडी का छायाचित्र सलग्न कर
थाना में पेश करने पर थाना मनेंद्रगढ़ में अपराध क्रमांक 125/2021
धारा 498-ए, 506-बी 406 ता.हि. 3, 4 दहेज अधिनियम 4, 5 मुस्लिम महिला(विवाह पर
अधिकारों की सुरक्षा) अधिनियम 2019 तथा 67 आईटी
एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले के आरोपी के पतासाजी हेतु
पुलिस अधीक्षक जिला कोरिया श्री संतोष कुमार सिंह के द्वारा दिनांक 18.08.2021
को टीम
गठित कर निरीक्षक थाना प्रभारी कोटाडोल, आरक्षक 592 जितेंद्र राजवाड़े, आरक्षक 225 शाहिद परवेज, आरक्षक 285 सियाराम साहू तथा थाना
मनेन्द्रगढ़ से आरक्षक 89 अजय
पोया मय आर्म्स एम्युनेशन के दिनांक 21.08. 2021 को गठित टीम के साथ शाहगंज
जिला शाहगंज उत्तर प्रदेश जाकर आरोपी जावेद अहमद पिता स्वर्गीय कमरुल होदा उम्र 35 वर्ष निवासी ऐराकियाना शाहगंज
तथा थाना शाहगंज जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश को दिनांक 23.08.21
को
आरोपी को नोटिस देकर थाना शाहगंज में तलब कर पूछताछ किया गया। विवेचना पर आरोपी के
विरुद्ध अपराध सदर धारा के तहत अपराध सबूत पाए जाने पर दिनांक 23.08.
2021 को
गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध ट्रांजिट रिमांड माननीय ट्रांजिट मजिस्ट्रेट
न्यायालय जौनपुर में पेश किया गया ,सफर हेतु ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर
दिनांक 24.08. 2021 को थाना लाकर विधिवत आरोपी के विरुद्ध विवेचना अपूर्ण होने
से जुडिशल रिमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
0 comments:
Post a Comment