बेवजह सार्वजनिक जगह पर घूमते पाए जाने पर 5 लोगों के विरुद्ध की गई विविध कार्यवाहीं...
दिनांक घटना 28/7/ 2021 को पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम सेंधा में रोड के किनारे यात्री प्रतीक्षालय के पास आरोपी नरेश कुमार राजवाडे आ. धनीराम राजवाड़े जाति रजवार उम्र 26 वर्ष निवासी नगर थाना चरचा संतोष कुमार सिंह आ. बिरजू सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी मुख्तियार पारा थाना पोडी प्रताप सिंह आ. रामनाथ सिंह राजपूत जाति छत्रिय उम्र 26 वर्ष निवासी खेरवाड़ा थाना रायपुरा जिला सुंदरगढ़( उड़ीसा) हाल.मुकाम मनेंद्रगढ़ आ. दशरथ नगर पहाड़ पारा थाना चरचा लक्ष्मण दास आ. देव दास मानिकपुरी 23 वर्ष निवासी नगर थाना चरचा का शराब के नशे में पाए जाने से उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध पृथक पृथक कार्यवाही कर उक्त आरोपियों के विरुद्ध अ. क्र 110/21. 111 /21 112/21 113/21. 114 /21 धारा 36 च(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है नागपुर पुलिस द्वारा की गई उक्त कार्यवाही से असामाजिक तत्वों में मचा बड़ा हड़कंप
0 comments:
Post a Comment