Your Ad Here!

महंत बनाए गए AICC HUMAN RIGHTS जिला अध्यक्ष...कहा संगठन के उम्मीदों पर उतरेंगे खरा...

महंत बनाए गए AICC HUMAN RIGHTS जिला अध्यक्ष...कहा संगठन के उम्मीदों पर उतरेंगे खरा...

कोरिया जिले के सक्रिय, कर्मठ एवं युवा कांग्रेस के नेता लालदास महंत (कल्ला )को AICC HUMAN RIGHTS कोरिया जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । श्री महंत की नियुक्ति AICC HUMAN RIGHTS वर्किंग कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश पन्त ने राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिंदर कुमार ने की है। लालदास महंत कल्ला ने कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेशाध्यक्ष ने मुझ पर जो भरोसा जताया है मैं उक्त सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास कर्रूँगा। महंत की नियुक्ति पर वरिष्ठ कांग्रेसियों एवं उनके शुभचिंतकों ने बधाई दी है।


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment