Your Ad Here!

खाद की अपूर्ति एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर... भाजपा का हुआ जनकपुर मे धरना प्रदर्शन

खाद की अपूर्ति एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर... भाजपा का हुआ जनकपुर मे धरना प्रदर्शन

प्रदेश के किसानो को रासायनिक खाद की अपूर्ति करने, बर्मी कम्पोस्ट खाद की बाध्यता खत्म करने एवं अघोषित बिजली कटौती पर रोक लगाने को लेकर पूर्व विधायक व संसदीय सचिव चम्पा देवी पावले के नेतृत्व मे भाजपा किसान मोर्चा ने सोमवार को जनकपुर के जयस्तम्भ चौक मे धरना प्रदर्शन कर तहसील कार्यालय तक रैली निकालकर कलेक्टर कोरिया के द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपे। इस दौरान श्रीमती पावले कांग्रेस की भूपेश सरकार को जमकर कोसते हुए कही कि छत्तीसगढ़ की सरकार किसानो के हितैसी होने का ढोंग रचती है। यहां के किसानो को रासायनिक खाद नही मिल पा रही है जिससे किसानो का खेती पिछड़ रही है जबकि राज्य सरकार के मांग के अनुसार केन्द्र की सरकार खाद उपलब्ध करा रही है पर भूपेश सरकार खाद को समितियों तक पहुंचाने मे नाकाम है। कांग्रेस की भूपेश सरकार 2 रुपए किलो गोबर खरीदकर घटिया किस्म की बर्मी कम्पोस्ट खाद को तैयार कर 10 रुपए किलो मे बेंचने के लिए किसानो पर दबाव बना रही है। आज पूरे प्रदेश मे अघोषित बिजली की कटौती होने से किसान अपनी फसलों को समय पर पानी नहीं दे पाते है जिससे किसानो के फसलो की पैदावार मे गिरावट आएगी।  भूपेश सरकार द्वारा चुनाव के समय किए अपने वादे से मुकर गयी है खेतों  का रकबा घटा रही है, बोनस की राशि किस्तों मे दे रही है जिससे आज प्रदेश के किसान परेशान हो रहे है। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष जनकपुर पवन शुक्ला, किसान मोर्चा के  लक्ष्मण कुशवाहा, अशोक सिंह, आदित्य गुप्ता, राजाराम, हीरा यादव, दुर्गा शंकर मिश्रा, मो. ईशा खान सहित भाजपा एवं किसान मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment