Your Ad Here!

27 लीटर अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार…

27 लीटर अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार…

दिनाँक 07.07.2021 को पुलिस अधीक्षक महोदय कोरिया संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में चरचा पुलिस स्टाफ विभिन्न क्षेत्रों में आबकारी एक्ट की कार्यवाही हेतु रवाना हुये जहां उन्हें मुखबिर से सूचना मिला की ग्राम सरडी पण्डोपारा का सुशील पण्डो अवैध हांथ भटठी से निर्मित महुआ शराब बिक्री करने हेतु अपने घर में रखा है मुखबिर सूचना पर गवाहों के साथ ग्राम सरडी पण्डोपारा सुशील पण्डो के घर जाकर रेड कार्यवाही किया गया। जिसके घर में एक 15 लीटर के प्लास्टिक के जरीकेन में अवैध हांथ भटठी से निर्मित करीबन 14 लीटर महुआ शराब कीमती करीबन 1400.00 रूपये का मिला एवं जरिये मुखबिर सूचना मिला की ग्राम फूलपुर का रोशन किण्डो अवैध हांथ भटठी से निर्मित महुआ शराब विक्री करने हेतु अपने घर में रखा है कि मुखबीर सूचना पर ग्राम फूलपुर जाबरपारा रोशन किण्डो के घर जाकर रेड कार्यवाही किये। जो रोशन किण्डो के घर में एक पांच लीटर वाले ज‍रीकेन में 05 लीटर तथा एल्युमिनियम के डेक्‍ची में 08 लीटर करीब अवैध हांथ भटठी से बना महुआ शराब कुल 13 लीटर कीमती करीबन 1300.00 रूपये का मिला। आरोपीयों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपीयों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया था जो न्यायालय द्वारा आरोपियों का जेल वारंट जारी करने पर जिला जेल बैकुन्ठपुर में दाखिल किया गया । 

आबकारी अधिनियम की कार्यवाही में आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजने में थाना प्रभारी चरचा उपनिरीक्षक अनिल कुमार साहू, सउनि सत्येन्द्र सिंह, प्र.आर. बिपिन कुमार मिंज, आर. शंभूनाथ यादव, आर. वसीम रजा, आर. अमित त्रिपाठी, आर . अखिलेश जायसवाल, म.आर. ज्वाला साहू, म.आर. इन्द्रकुंवर सै. सतीश सिंह एवं एनामुल हक का विशेष योगदान रहा है।


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment