ब्रॉउन शुगर के मामले में 10 पुडिया ब्राउन शुगर के साथ... 2 आरोपी गिरफ्तार... 25 हजार का माल बरामद...
कोरिया जिले के पोड़ी थाना अंतर्गत ब्रॉउन
शुगर बेचने की फिराक मे लगे 2 लोगों को
पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिनसे लगभग 25 हजार
रुपयों का माल बरामद हुआ है। मामले की जानकारी देते हुए नव पदस्थ थाना प्रभारी उप
निरीक्षक सुनील सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा नशे के अवैध कारोबार
पर अंकुश लगाए जाने और कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया है। इसी दौरान दिनांक
3 जुलाई 2021 को पोंडी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की पोंडी निवासी अम्मू
कुमार एवं रजिंदर द्वारा पोंडी में ब्राउन शुगर बिक्री करने के फिराक में घूम रहे
हैं जिसकी सूचना थाना प्रभारी द्वारा तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक पी.पी. सिंह को
दिया गया जिनके मार्गदर्शन में तत्काल पुलिस टीम को आरोपियों की घेराबंदी हेतु
रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर जांच की गई तो गाड़ाबुड़ा
पोंडी मे अम्मू कुमार एवं राजिंदर सिंह को मोटरसाइकिल में सड़क किनारे देखा गया जो
पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने लगे। घेराबंदी कर दोनों को पकड़ कर गवाहों
के समक्ष तलाशी लिया गया तो अम्मू कुमार के पास से 10 पुड़िया ब्राउन शुगर वजन 2.61 ग्राम
कीमती 25000
रुपये करीब का बरामद हुआ तथा
राजिन्दर सिंह के पास से एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक तराजू, एक लाइटर बरामद हुआ। प्रकरण में बरामद ब्राउन शुगर
इलेक्ट्रॉनिक छोटा तराजू, एक नग
लाइटर, परिवहन में प्रयुक्त वाहन प्लेटिना
क्र cg 16 d
0637 नारकोटिक्स एक्ट की धारा 21(क) के अंतर्गत जप्त किया गया। प्रकरण में आरोपी अम्मू कुमार
पिता बैकुण्ठ प्रसाद गुप्ता उम्र 25 वर्ष एवम
राजिंदर सिंह पिता राम सिंह उम्र 26 वर्ष
दोनों निवासी 44
नम्बर दफाई पोड़ी थाना पोड़ी को
गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में नवपदस्थ थाना
प्रभारी उप निरीक्षक सुनील सिंह, सहा.उप
निरी. विनय तिवारी प्रधान आर. समरीत मरावी आरक्षक शहबाज, निर्भय नारायण, सुशील
भगत, रियाजुद्दीन, हेमंत , प्रभात, सुनील रजक, मनोज, बाबूलाल एनसीओ अजय दुबे का विशेष योगदान रहा।
0 comments:
Post a Comment