श्रम विभाग द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से हितग्राहियों
को किया गया लाभांवित
श्रम पदाधिकारी श्रीमती पायल शर्मा ने बताया कि कोरिया जिले में श्रम विभाग द्वारा शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभांवित किया गया है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 एवं वर्ष 2020-21 में कुल 13 हजार 50 हितग्राहियों को 5 करोड़ 81 लाख 22 हजार 143 रूपये से लाभान्वित किया गया। इसी तरह छ0ग0असंगठित कर्मकार कल्याण मण्डल के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 एवं वर्ष 2020-21 में कुल 3 हजार 195 हितग्राहियों को 1 करोड़ 72 लाख 93 हजार 716 रूपये से लाभान्वित किया गया । उन्होंने बताया कि छ0ग0 असंगठित कर्मकार कल्याण मण्डल के अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री असंगठित कर्मकार मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के तहत 31 अक्टूबर 2020 को आयोजित ई-मेगा कैम्प में कुल 07 हितग्राहियों को प्रति हितग्राही 1 लाख इस तरह कुल 07 लाख रूपये एवं छ0ग0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल मेधावी छात्र, छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत 03 हितग्राहियों को 1 लाख 20 हजार रूपये का चेक वितरण किया गया। इसी तरह छ0ग0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अंतर्गत मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना के तहत 02 सिलाई मशीन एवं मुख्यमंत्री श्रमिक औजार सहायता योजना के तहत 05 हितग्राहियों को राजमिस्त्री किट 11 दिसंबर 2020 को कृषि महाविद्यालय बैकृण्ठपर के उदधाटन समारोह में वितरित किया गया। छ0ग0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्रमिक औजार सहायता योजना के तहत 35 हितग्राहियों को राजमिस्त्री किट, मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना के तहत 20 हितग्राहियों को एवं सुरक्षा उपकरण सहायता योजना के तहत 30 हितग्राहियों को 01 अगस्त 2019 को हरेली एवं गौठान लोकार्पण कार्यक्रम ग्राम बरदर विकासखण्ड खडगवां में वितरित किया गया। इसी तरह छ0ग0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्रमिक औजार सहायता योजना के तहत 20 हितग्राहियों को राजमिस्त्री किट 05 अगस्त .2019 को कृषक ऋणमाफी तिहार कार्यक्रम ग्राम चैनपुर विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ में वित्तरित किया गया।
0 comments:
Post a Comment