पढ़ना लिखना अभियान के तहत पठन-पाठन की
गतिविधियां होंगी शुरू
सीईओ जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण ने बताया कि पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम की ऑनलाईन कक्षाएं मोहल्ला क्लास व लाउडस्पीकर क्लास तथा पढ़ना लिखना अभियान के शिक्षार्थियों की पढ़ाई निरंतर जारी रखने के लिए पठन-पाठन गतिविधियां आयोजित की जानी है। उन्होंने बैकुण्ठपुर, मनेन्द्रगढ़, खड़गवां एवं सोनहत के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं सदस्य सचिव विकासखण्ड साक्षरता मिशन समिति को पत्र जारी कर कहा है कि करोनो संकमण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा जारी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण में असाक्षरों (शिक्षार्थियों) की पढ़ाई प्रारंभ की जाए। कार्यक्रम कियान्वयन हेतु समुदाय, शिक्षक, ग्राम प्रभारी, वार्ड प्रभारी की देखरेख में स्वयं सेवी शिक्षकों के माध्यम से मोहल्ला क्लास के रूप में पठन-पाठन का कार्य प्रारंभ किया जाए। पढ़ना लिखना अभियान के तहत पठन-पाठन की गतिविधियां प्रशिक्षित स्वयं सेवी शिक्षकों के द्वारा यथाशीघ संचालित कराई जाए तथा कार्यकम की मानीटरिंग विकासखण्ड, संकुल स्तर व ग्राम प्रभारियों के माध्यम से की जायेगी। उन्होंने शिक्षार्थियों एवं पालकों के लिए नवाचारी गतिविधियों को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया है।
0 comments:
Post a Comment