Your Ad Here!

भ्रष्टाचारी अपराधियों को बचाने शिकायतकर्ता को झूठे मामले में फसाने कर रहे षड्यंत्र पुलिस के कुछ भ्रष्ट स्टाफ

भ्रष्टाचारी अपराधियों को बचाने शिकायतकर्ता को झूठे मामले में फसाने कर रहे षड्यंत्र पुलिस के कुछ भ्रष्ट स्टाफ 

सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कोरिया जिला अंतर्गत एक ऐसा थाना हैं| जहां पर पदस्थ पुलिस के कुछ ऐसे तथाकथित भ्रष्ट स्टाफ है जो अपराधियों के दलाल बन उनसे सांठगांठ कर उनकी वकालत करने से बाज नहीं आ रहे| उक्त वजह से आम जनता का विश्वास पुलिस पर से धीरे-धीरे उठता जा रहा है जिससे पुलिस की छवि दिनोंदिन धूमिल भी होती जा रही है| ऐसा इसलिए कहना पड़ रहा है कि यदि कोई जागरूक नागरिक राष्ट्रहित में आरटीआई के तहत भ्रष्टाचारियों का भ्रष्टाचार उजागर करते हुए उक्त भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध पूरे साक्ष्य सहित जांच कार्यवाही हेतु थाने के अलावा संबंधित विभागों में शिकायत दर्ज करता है तो उक्त शिकायत करता के विरुद्ध षडयंत्रपूर्वक पैसे उगाही का झूठा फर्जी मामला बना कर या फिर उसे किसी आपराधिक मामले में संलिप्त करने की धमकी देकर उस पर दबाव बनाया जाता हैं ताकि उक्त शिकायतकर्ता अपनी शिकायत वापस ले ले और भ्रष्टाचारी काजल की कोठरी से साफ सुथरा बेदाग बाहर निकल जाए उक्त भ्रष्ट स्टाफो के ऊपर सूत्रों द्वारा कई तरह के सवाल भी उठाए जा रहे हैं कि क्या उक्त स्टाफ अपने तनख्वाह से इमानदारी पूर्वक अपने परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रहे हैं जो इस तरह के भ्रष्टाचार करने पर उतारू हो गए उन्हें अपनी वर्दी की इज्जत का जरा भी ख्याल नहीं जबकि राष्ट्रहित में भ्रष्टाचार के विरूद्ध आवाज उठाने वाले नागरिकों की उन्हें सराहना करनी चाहिए लेकिन ऐसा न करके भ्रष्टाचार में लिप्त उक्त अपराधियों की ढाल बने आड़े आ जाते हैं लेकिन शायद उन्हें मालूम नहीं की सम्मानीय नागरिको पर झूठा इलजाम लगाना भारी पड़ सकता हैं साथ ही उन्हें मानहानी का खाम्याना भी भुगतना पड़ सकता हैं अगर वे समय रहते अपने में बदलाव नहीं लाये तो|

 

उक्त भ्रष्टाचार में लिप्त स्टाफो का बड़ा जल्द ही नामजद पर्दाफाश किया जाएगा जो पुलिस के भेष में भेड़िए बन चुके हैं |


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment