स्वम् का वेतन आहरण करने रेल कर्मचारी हो रहे परेशान...DRM / GM नहीं ले रहे शुध
हम आपको बता दे की इनदिनों इस लॉकडाउन के दौरान खुद का वेतन बैंक से आहरण करने केन्द्रीय कर्मचारियो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं जिसमे ज्यादातर बिना ATM और अंगूठाछाप कर्मचारी ही परेशान होते नजर आ रहे हैं कारण की सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार उक्त पीड़ित कर्मचारियों को एसडीएम से करनी पड़ती है मिन्नतें तब कहीं जा कर उन्हें स्वयं का वेतन प्राप्त हो पता हैं इसके बावजूद रेल प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मनेंद्रगढ़ से लेकर अंबिकापुर और मौहारी तक कार्यरत रेल कर्मचारियों को वेतन भुगतान कराए जाने उक्त दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही उक्त वजह से रेल कर्मचारी काफी हद तक परेशान होते नजर आ रहे हैं जबकि DRM और GM को इस ओर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए लेकिन उक्त दिशा में कार्यवाही न कर के रेल कर्मचारियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित होता देखते आ रहे हैं |
- प्रधान संपादक की कलम से ✍✍✍
0 comments:
Post a Comment