पति को खुद खाना निकाल कर खाने बोलना पत्नी को पड़ा भारी...आक्रोशित हो पति ने उतारा मौत के घाट...
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट
कोरिया जिला अंतर्गत मनेंद्रगढ़
थाना क्षेत्र का एक सनसनीखेज मामला सामने आया हैं| जहां मनेंद्रगढ़ पुलिस के
द्वारा उक्त हत्या की गुत्थी बड़े जल्द ही सुलझाकर उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में
सफलता प्राप्त की है उक्त मामला इस प्रकार है कि प्रार्थीया आरती पाव ने थाना
मनेंद्रगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताई की दिनांक 17/05/2021 की शाम करीब
5:00 बजे उसके बहनोई का भाई पंचम सिंह मोबाइल से फोन से सूचना दिया कि प्रार्थीया
की दीदी जयमनती पाव को उसका पति जीर सिंह पाव के द्वारा डंडा से मारपीट किया है
जिससे उसकी मृत्यु हो गई है| उक्त उक्त रिपोर्ट पर थाना मनेंद्रगढ़ में अ. क्र 168/21
धारा 302 भा.द.वि का अपराध पंजीबद्ध कर उक्त प्रकरण को विवेचना में लिया गया तथा
उक्त संपूर्ण तथ्यों को कोरिया पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक मधुलिका सिंह व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेंद्रगढ़ कर्ण कुमार उके को
अवगत कराया गया के पश्चात वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर तत्काल उक्त
घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा तत्काल उक्त आरोपी जीर सिंह को
हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तो उक्त आरोपी ने घटना के विषय में बताया कि अपने
मां के क्रियाक्रम की तैयारी हेतु उक्त दोनों पति पत्नी दिनांक 17/05/2021 को घर की
पोताई कर रहे थे की पत्नी द्वारा दोपहर करीब 3:00 बजे कहा गया की खुद खाना निकाल
कर खालो बोलने की बात पर उक्त दोनों में बड़ा विवाद हो गया जिस पर आक्रोशित होकर आरोपी
जीर सिंह ने बांस के डंडा से अपनी पत्नी जयमनति पाव के दोनों पैर, पेट, पीठ, जांघ में ताबड़तोड़
प्रहार करने से उसे अंदरूनी गंभीर चोट आई और उसी वजह से शाम करीब 4:00 बजे उक्त जयमनति
पाव मृत्यु हो गई तथा उक्त विवेचना के दौरान आरोपी जीर सिंह पाव आ. स्व. रंजीत
सिंह जाति- पाव उम्र करीब 40 वर्ष निवासी वार्ड क्र.21 रापाखेरवा थाना मनेंद्रगढ़ के
विरुद्ध अपराध सदर धारा का घटित करना एवं सबूत पाए जाने से उक्त आरोपी को दिनांक 19/05/2021
को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही
में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सचिन सिंह, सा.उ.नि आर.एन.
गुप्ता, आर. जितेंद्र ठाकुर, राजेश कुमार, पन्नालाल राजवाड़े, इश्तियाक खान, धर्मेंद्र साहू, पुरुषोत्तम बघेल
सैनिक सुरेश रजक की बड़ी सराहनीय भूमिका रही
0 comments:
Post a Comment