Your Ad Here!

संकट की घडी में गरीब तबके के असहाय लोगों को मिल रहा घर बैठे निःशुल्क भोजन... युवा थाना प्रभारी की अनोखी पहल...

संकट की घडी में गरीब तबके के असहाय लोगों को मिल रहा घर बैठे निःशुल्क भोजन... युवा थाना प्रभारी की अनोखी पहल...


कोरिया जिला अंतर्गत थाना मनेंद्रगढ़ जो इन दिनों पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है| जहां मात्र एक फोन करने से ही मनेन्द्रगढ़ पुलिस द्वारा लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। ज्ञात हो कि मनेंद्रगढ़ युवा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सचिन सिंह ने पहले तो प्रेशर कुकर से भाप लेने की विधि से पूरे स्टाफ को कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रेरित किया इसके बाद पूरे मनेंद्रगढ़ के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डों में निवासरत गरीब और असहाय लोगों को कोरोना काल में हो रही भोजन की समस्या को देखते हुए उनका दिल पसीज गया तब से उन्होंने नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया  जिसकी चर्चा जगह-जगह पर खूब हो रही हैं उक्त संबंध में उन्होंने जानकारी देकर बताया की नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी,जनप्रतिनिधियों, और आमजनों के सहयोग से ये काम शुरू हो पाया है। उक्त सभी लोग बढ़कर इस पुनीत कार्य मे सहयोग कर रहे है तथा उक्त सहयोग से ही हम गरीब और भूखे असहाय लोगों को दोपहर और रात्रिकालीन का भोजन पहुंचा पा रहे है। 

वहीँ युवा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सचिन सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से तीन मोबाइल नंबर 7000929213, 7000542512, 7000103319 उपलब्ध कराया हैं। उक्त नंबरों पर कोई भी जरूरतमंद एवं असहाय व्यक्ति भोजन के लिए बात कर सकता है के पश्चात् थाना स्टाफ द्वारा कोरोना दिशानिर्देशो का पालन करते हुए संबंधित व्यक्ति को उसके घर पर ही भोजन पहुंचा दिया जायेगा। इस तरह मनेंद्रगढ़ के युवा थाना प्रभारी सहित आमजन, जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारियों द्वारा की गई इस अनूठी पहल का समाज का हर एक वर्ग तारीफ कर रहा है साथ ही उक्त निशक्त गरीब और असहाय लोगों को इस संकट की घडी में घर बैठे भोजन बड़ी आसानी से प्राप्त होने पर उक्त लोगो के चेहरो में रौनक आ रही हैं ।



  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment