Your Ad Here!

अवैध महुआ शराब का परिवहन करते 06 लीटर शराब सहित... एक आरोपी हुआ गिरफ्तार...

अवैध महुआ शराब का परिवहन करते  06 लीटर शराब सहित... एक आरोपी हुआ गिरफ्तार... 

  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट

कोरिया जिला पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेंद्रगढ़ कर्ण कुमार उके के द्वारा भी कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया है की दिनांक 20/5/2021 को झगराखाण्ड पुलिस की एक टीम टाउन भ्रमण पेट्रोलिंग पर थी उक्त दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मनेंद्रगढ़ की ओर से मोटरसाइकिल में एक व्यक्ति अवैध महुआ शराब रखकर बिक्री करने हेतु झगड़ाखाड की ओर आने वाला है तथा उक्त मुखबीर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर झगड़ाखाण्ड थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील सिंह के द्वारा हमराह स्टाफ को ऑटो स्टैंड झगड़ाखाड के पास लगाया गया कि एक व्यक्ति जो बिना नंबर की हरे रंग की हीरो होंडा एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल में बैग रखें आ रहा था जिसे नाकाबंदी करते हुए रोककर पूछताछ किया गया तो उक्त व्यक्ति ने अपना नाम रवि केरकेट्टा आ. रामचंद्र केरकेट्टा जाति उरांव उम्र करीब 29 वर्ष निवासी रापाखेरवा मनेंद्रगढ़ का होना बताया एवं उसके द्वारा रखे गए झोला/बैग  की तलाशी लेने पर उक्त बैग के अंदर 05 लीटर क्षमता वाले हरे रंग के प्लास्टिक जरिकेन में 05 लीटर एवं 01 लीटर क्षमता वाले बोतल में 01 लीटर कुल 06 लीटर अवैध महुआ शराब पाया गया उक्त अवैध महुआ शराब को आरोपी रवि केरकेट्टा के द्वारा बिक्री करने हेतु मोटरसाइकिल से लेकर आना बताया तब उक्त अवैध महुआ शराब को जप्त कर पुलिस के द्वारा उक्त आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आब. एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में न्यायालय में पेश कर जेल दाखिला करा दिया गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में प्र.आर रवि शर्मा, आर. नवीन कुमार, ललित यादव, पुरुषोत्तम राय, आदि अन्य की सराहनीय भूमिका रही।

 


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment