Your Ad Here!

BREAKING NEWS :-मिलावटी दूध की शिकायत पर जया डेयरी संचालक के घर छापामार जप्त किये दूध के सेम्पल...रिपोर्ट आने पर होगी कार्यवाही

BREAKING NEWS :-मिलावटी दूध की शिकायत पर जया डेयरी संचालक के घर छापामार जप्त किये दूध के सेम्पल...रिपोर्ट आने पर होगी कार्यवाही


कोरिया जिला अंतर्गत मनेंद्रगढ़ के वार्ड क्र. 19 जया डेयरी के संचालक के घर एफसीआई गोदाम के पीछे कल दिनांक 12/04/2021 को रात्रि कालीन नायब तहसीलदार सहित संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा नकली दूध बनाने की शिकायत पर छापामारी कार्यवाही के तहत वहा मौजूद सागर दूध पाउडर के पैकेट सहित पके हुए दूध का सेम्पल बैकुंठपुर से बुलाये गये फ़ूड  सेफ्टी इन्स्पेक्टर द्वारा ले लिया गया है | के पश्चात् उक्त जया डेयरी संचालक के घर को कुछ समय तक के लिए पूरी तरह से सील बंद कर दिया गया था | उक्त मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उक्त जया डेयरी संचालक के आस -पड़ोस में निवासरत कुछ लोगों के द्वारा मिलावटी दूध की शिकायत स्थानीय पुलिस मनेन्द्रगढ़ से की गयी थी | जिस पर नायब तहसीलदार मनेन्द्रगढ़ सहित स्थानीय पुलिस टीम के द्वारा उक्त जया डेयरी संचालक के घर में छापामारी कार्यवाही के तहत वहा मौजूद सागर दूध का पैकेट को जप्त कर एवं पके हुए दूध भी पाए जाने पर उक्त दूध का सेम्पल जाँच हेतु बैकुंठपुर से बुलाये गये फ़ूड सेफ्टी इंस्पेक्टर के द्वारा जप्त कर लिया गया है | एवं उक्त जया डेयरी संचालक के घर को फ़िलहाल कुछ समय के लिए सील बंद कर दिया गया था | उक्त संबंध में नायब तहसीलदार ने जानकारी देकर बताया की उक्त जप्त किये गये दूध के सेम्पल की जाँच रिपोर्ट आने के पश्चात् ही आगे की कार्यवाही की जायेगी | हम आपको बता दे की दूध जैसे अमृत पेय पदार्थ में मिलावट कर लोगों व छोटे बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले डेयरी संचालको के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करनी चाहिये | जिससे उक्त हरामखोरों को करारा सबक मिल सके |

  • सिरिल दास- प्रधान संपादक

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment