Your Ad Here!

10 वर्षों से हत्या के प्रयास का फरार...आरोपी अब हुआ गिरफ्तार ,गया जेल

10 वर्षों से हत्या के प्रयास का फरार...आरोपी अब हुआ गिरफ्तार ,गया जेल

कोरिया जिला अंतर्गत चर्चा थाना क्षेत्र का मामला जहां पुलिस द्वारा 10 वर्षों से हत्या के प्रयास की लंबित पुराने मामले की विवेचना में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह एवं पुलिस अधीक्षक धीरेंद्र कुमार पटेल के मार्गदर्शन में उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है | उक्त मामले के संबंध में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उक्त मामला 10 वर्ष पुराना हो चुका था तथा विवेचना में दिनांक 21/11/2010  से लंबित पड़ा था | जिसमे ग्राम सरडी निवासी लक्ष्मी प्रसाद राजवाड़े एवं उसके पुत्र मृतक पिंटू उर्फ पूनम राजवाड़े घर में बने भोजन को खाने से अचेत हो गए थे | जिन्हें उनके परिजनों एवं पड़ोसियों के द्वारा उपचार हेतु रीजनल हॉस्पिटल चर्चा ले जाकर भर्ती कराया गया | जहां उपचार के दौरान उक्त पिंटू उर्फ पूनम राजवाड़े की मृत्यु हो गई एवं वही उसके पिता आहत अवस्था में थे | तथा लक्ष्मी प्रसाद राजवाड़े की उपचार से जान बच गई , तथा उक्त रीजनल हॉस्पिटल चर्चा के डॉक्टरों से प्राप्त मेमो पर मर्ग कायम कर उक्त मृतक के मृत्यु की जांच कर  शव पंचनामा कार्यवाही की गई एवं उक्त शव का पोस्टमार्डम कराया जाकर डॉक्टरों द्वारा पीएम रिपोर्ट में सस्पेकडेट पाइजन लेख कर मृतक का विसरा पि्जर्व किया गया तथा उक्त जांच के दौरान पुलिस के द्वारा उक्त मृतक एवं आहत की उल्टी एवं शेष बचे खाना आदि को जप्त कर  F. S. L  रायपुर भेज का रासायनिक परीक्षण कराया गया | उक्त परीक्षण रिपोर्ट में आरगेनो फॉस्फोरस मिथाइल पैराथियान कीटनाशक दवा ( जहर) के कारण मौत होना पाए जाने पर दिनांक 19/1/2019 को अ. क्र. 7/ 2019 धारा 307, 302 भा..वि के अंतर्गत  प्रकरण दर्ज कर उक्त मामले की विवेचना की गई | तब उक्त मर्ग जांच के दौरान जीवित बचे मृतक पिंटू उर्फ पूनम राजवाड़े के पिता लक्ष्मी प्रसाद राजवाड़े एवं गवाहों के द्वारा बताया गया कि आहत लक्ष्मी प्रसाद राजवाड़े की पत्नी सोनकुवर उक्त घटना के 6-7 वर्ष पहले अपने उक्त दोनों लड़कों जिसमें छोटा लड़का मृतक पिंटू उर्फ़ पूनम राजवाड़े एवं बड़ा लड़का आरोपी मनोज कुमार राजवाडे व पति लक्ष्मी प्रसाद राजवाड़े को छोड़कर सुजीत गरेडिया निवासी तलवा पारा बैकुंठपुर को दूसरा पति बनाकर रहने लगी थी | के पश्चात् उक्त मृतक पिंटू उसका बड़ा भाई आरोपी मनोज कुमार पिता के साथ 4-5 वर्ष तक रहे उसके बाद उक्त मृतक व आरोपी का पिता लक्ष्मी प्रसाद राजवाड़े दर्रीपारा भैयाथान निवासी सरस्वती राजवाड़े को अपनी दूसरी पत्नी बना कर रख लिया | उक्त बात से आरोपी मनोज राजवाड़े का अपने पिता, भाई मृतक पिंटू एवं दूसरी मां सरस्वती रजवाड़े से अनबन हो गई थी | उक्त वजह से आरोपी मनोज पिता लक्ष्मी प्रसाद के द्वारा दूसरी पत्नी बनाने के 1 वर्ष पश्चात अपनी मां सोनकुवर एवं सुजीत के पास तलवा पारा बैकुंठपुर जाकर रहने लगा और आरोपी मनोज राजवाड़े अपने खाने-पीने के खर्च हेतु पिता लक्ष्मी प्रसाद से जब भी पैसे मांगने घर जाता था । तो उसके पिता लक्ष्मी प्रसाद उसे गाली - गलौज कर भगा दिया करता था | उक्त कारण ह अपने पिता से बड़ा रंजिश रखने लगा और उसके हिस्से के घर की जमीन में खेती कर पिता एवं छोटा भाई पिंटू अच्छे से रह रहे थे और वह एक - एक पैसे के लिए मोहताज होकर अपने पिता एवं भाई व दूसरी मां की हत्या कर अपने पिता की जमीन जायदाद को हथियाने की योजना बना कर उक्त घटना दिनांक 21/11/2010 को जब पिता लक्ष्मी प्रसाद अपने छोटे बेटे पिंटू के साथ भोर में धान की मिसाई कर रहा था | उसी वक्त सूने घर में आरोपी मनोज जाकर वहा रखे गए भोजन में तथा सब्जी बनाने के लिए काट कर रखी सेमी में फसल में डालने वाला कीटनाशक दवा( जहर) मिलाकर अपने पिता का मोबाइल उठा कर भाग गया | के पश्चात् धान मिसाई कर जब घर वापस आए तो उन्हें कीटनाशक दवा जहर की गंध आई तो बनाकर रखे खाने को पड़ोस के गवाहों को बुलाकर दिखाया और उसे जमीन में गाड़ दिया गया और काट कर रखी सेमी की सब्जी को पका कर खाने से पीड़ित लक्ष्मी प्रसाद राजवाड़े एवं मृतक पिंटू उर्फ पूनम राजवाड़े अचेत हो गए थे | जिन्हें परिजनों एवं पड़ोसियों के द्वारा इलाज हेतु रीजनल अस्पताल चर्चा ले जाकर भर्ती कराया गया  था | उक्त उपचार के दौरान पिंटू राजवाड़े की मौत हो गई एवं आहत पिता लक्ष्मी प्रसाद राजवाड़े जो उपचार से जीवित बच गया | के पश्चात् उसने अपने बड़े पुत्र आरोपी मनोज कुमार राजवाड़े के द्वारा खाने में जहर कीटनाशक मिलाने का संदेह व्यक्त कर पड़ोसी गवा अनिल राजवाड़े एवं दिल कुमार राजवाड़े  के द्वारा पीड़ित लक्ष्मी प्रसाद रजवाड़े के मो० न० पर फोन लगाने से आरोपी मनोज कुमार रजवाड़े के द्वारा काल रिसीव किये जाने पर उससे पूछा गया की तेरे पिता का मोबाइल कैसे है | तो वह अपना मोबाइल होना बताकर फोन काट दिया और पुलिस से बचने हेतु उसी समय फरार होकर अदम पता रहा | जिसकी पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ पतासाजी की जा रही थी | की दिनांक 22/04/2021 को प्राप्त सुचना के आधार पर प्रदुमन तिवारी थाना अजाक में पदस्त प्र.आर. नवीन साहू ,एवं थाना आर. अखिलेश जयसवाल ,अमित त्रिपाठी ,गौतम टेकाम ,महिला आर. ज्वाला साहू सहित उक्त आरोपी की माँ सोनकुंवर पति सुजीत गड़ेरिया निवासी तलवापारा बैकुंठपुर के घर में दबिश देकर उक्त आरोपी मनोज कुमार रजवाड़े उम्र करीब 32 वर्ष निवासी सरडी जुनापारा थाना चर्चा हाल मुकाम तलवा पारा बैकुंठपुर को पकड़कर पुलिस हिरासत में लेकर उक्त घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ किये जाने पर उक्त आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया | तब उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर देर शाम मा० न्यायलय में पेश कर उसे जेल दाखिल करा दिया गया | उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में प्रदुमन तिवारी थाना अजाक , प्र.आर. नवीन साहू ,एवं थाना आर. अखिलेश जयसवाल ,अमित त्रिपाठी ,गौतम टेकाम ,महिला आर. ज्वाला साहू की बड़ी सराहनीय भूमिका रही |

  • यीशै दास -जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment