Your Ad Here!

टायर में हवा भरने के दौरान एयर टैंक फटने से एक व्यक्ति का सर हुआ धड़ से अलग... पुलिस कर रही जाँच

टायर में हवा भरने के दौरान एयर टैंक फटने से एक व्यक्ति का सर हुआ धड़ से अलग... पुलिस कर रही जाँच 

कोरबा जिले में आज दिनांक 26.04.2021 को दोपहर को एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया तथा उक्त हादसे में टायर पंचर दुकानदार की बड़ी दर्दनाक मौत हो गई। उक्त मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उक्त हादसा जो एक ट्रेलर वाहन के टायर में हवा भरते समय हुआ। उक्त दौरान हवा के प्रेशर से बड़ा विस्फोट हो गया की उक्त दुकानदार का सिर धड़ से बिलकुल अलग हो गया। वहीं उक्त दुकान के परखचे भी उड़ गए। तथा उक्त घटना की सूचना के पश्चात् मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त दुकानदार के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजवा दिया गया है। बताया जा रहा हैं की उक्त हादसा जो पाली थाना क्षेत्र में हुआ है। उक्त मृतक झारखंड का निवासी अरशद अंसारी उम्र- करीब 27वर्ष आ० शमीम अंसारी जो यहाँ कोरबा के पाली में 5 वर्ष से रह कर ट्रांसपोर्ट नगर में पाली ढाबे के पास टायर पंचर बनाने की दुकान खोल कर चला रहा था। 


बताया जा रहा है कि आज दोपहर को वह एक ट्रेलर वाहन के टायर में हवा भर रहा था उक्त दौरान अचानक एयर टैंक फट गया और उसी के चलते बड़ा तेज धमाका हुआ कि उक्त अरशद अंसारी का सिर धड़ से एकदम अलग हो गया। के पश्चात् उक्त धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल पहुंच कर उक्त अरशद अंसारी का खून से लथपथ पड़ा शव देखकर उक्त लोगो द्वारा तत्काल उक्त घटना की सूचना पुलिस को दी गई।


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment