Your Ad Here!

फेफड़े के इन्फेक्शन को दूर करने संजीवनी बूटी के रूप में छ.ग....के जिलों में रेमडेसिविर इंजेक्शन दिए जाने स्वास्थ्य मंत्री ने जारी की सूची

फेफड़े के इन्फेक्शन को दूर करने संजीवनी बूटी के रूप में छ.ग....के जिलों में रेमडेसिविर इंजेक्शन दिए जाने स्वास्थ्य मंत्री ने जारी की सूची

 

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने देशभर में इस कोरोना संक्रमण के बढ़ते रफ़्तार को मद्दे नजर रखते हुए संजीवनी बूटी के रूप में रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति करने जारी किया सूची कारण की जहां एक तरफ उक्त इंजेक्शन की बड़ी कालाबाजारी की खबर आ रही हैं | वहीं दूसरी तरफ उक्त रेमडेसिविर इंजेक्शन में इस्तेमाल होने वाली दवा पर लगने वाले आयात शुल्क पर छूट दे दी गई है | जो संजीवनी बूटी की तरह काम कर फेफड़े के इंफेक्शन से बचाता है | इसके अतिरिक्त उक्त रेमडेसिविर इंजेक्शन जो कोरोना जैसी प्राणघातक महामारी में मरीजों के लिए संजीवनी बूटी से कम नहीं है | उक्त संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण की वजह से फेफड़ों में इंफेक्शन होता है और फिर मरीज को निमोनिया हो जाता है | उक्त दौरान रेमडेसिविर इंजेक्शन बड़ा कामगार साबित होकर फेफड़े के इंफेक्शन से लोगों को बचाता है | और उक्त वजह से लोगों के जीवन बचाने के उद्देश्य से फेफड़े के इंफेक्शन को दूर करने हेतु उक्त रेमडेसिविर के इंजेक्शन दिए जाते हैं |  वही ज्यादा गंभीर स्थिति में एक मरीज को 6 इंजेक्शन तक लगाने पड़ते हैं | उक्त कारण से ही रेमडेसिविर इंजेक्शन की भारी डिमांड है | दरअसल, जो मरीज अस्पताल में भर्ती होते हैं उनके फेफड़े में इंफेक्शन काफी बढ़ चुका होता है | जिस कारण से उक्त मरीजों को रेमडेसिविर के कई इंजेक्शन लगाने पड़ते हैं | हम आपको बता दें कि भारत में उक्त रेमडेसिविर इंजेक्शन कई कंपनियों द्वारा बनाया जा  रहा है | जिमें सबसे महंगी इंजेक्शन करीब 5,400 रुपये और सबसे सस्ती इंजेक्शन 899 रुपये मूल्य की है | उक्त संबंध में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर बड़ी जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ के जिलों को प्रतिदिन कितने रेमडेसिविर इंजेक्शन दिए जाएंगे जिसके लिए उन्होंने जिलावार सूची जारी की है |


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment