जिले में अब तक 1.11 लाख से भी अधिक वैक्सीनेशन
कलेक्टर श्री एसएन राठौर के मार्गदर्शन में जिले में टीकाकरण
अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन और आमजन की सुविधा हेतु सतत मानीटरिंग की जा रही
है। अब तक जिले में कुल 1 लाख 11 हजार 117 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है। इसमें 45 वर्ष एवं उससे अधिक
आयु के 88 हजार 103 हितग्राहियों ने पहला डोज एवं 3 हजार 752 हितग्राहियों ने
दूसरा डोज लिया हैं। इसके साथ ही हेल्थ वर्कर वर्ग में 7 हजार 342 कर्मियों ने पहला
डोज तथा इन्हीं में से 5 हजार 515 स्वास्थ्य कर्मी दूसरा डोज ले चुके हैं। इसी तरह
फ्रंट लाइन वर्कर वर्ग में 3 हजार 718 हितग्राही पहला डोज तथा 2 हजार 687 हितग्राही दूसरा डोज
ले चुके हैं। इस प्रकार कुल 99 हजार 163 हितग्राहियों ने पहला डोज एवं 11 हजार 954 हितग्राहियों ने
दूसरा डोज लिया है। उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देशानुसार 01 अप्रैल से 45 वर्ष व उससे अधिक
आयु के सभी लोगों का टीकाकरण शुरू किया गया है। नागरिक आधार कार्ड, वोटर आई डी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस,एन.पी.आर कार्ड, पेंशन दस्तावेज में
कोई एक दस्तावेज लाकर टीकाकरण करवा सकते हैं।
- प्रिंस शर्मा की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment