BREAKING NEWS :- कोविड -19 के टीकाकरण लेने वालों को अब नही पड़ेगी सर्टिफिकेट की आवश्यकता...45 से अधिक उम्र के 58 लाख 66 हजार 600 लोगों को लगेगी वैक्सीन
छत्तीसगढ़ राज्य में दिनांक 1 /04/2021 से कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू होने वाला है । जिसके प्रथम चरण में कोरोना वारियर्स, दूसरे चरण में सीनियर सिटीजन के पश्चात् अब 45 से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया जा रहा है। इस तरह कोरोना के विरुद्ध देशव्यापी उक्त अभियान को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में भी बड़े जोरों से तैयारियां भी शुरू हो गई है । स्वास्थ्य विभाग की ACS रेणु पिल्लै द्वारा समस्त कलेक्टरों को पत्र प्रेषित कर कोरोना वैक्सीनेशन के व्यापक व्यवस्था हेतु बड़े सख्त निर्देश दिये गये हैं । छत्तीसगढ़ राज्य की कुल जनसंख्या 2 करोड़ 93 लाख 33 हजार में से 45 वर्ष से अधिक उम्र के 58 लाख 66 हजार 600 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया जायेगा। उक्त जनसंख्या कुल करीब 20 % है । तथा उक्त वैक्सीनेशन में कुछ दस्तावेजों हेतु बड़े सरलता से निर्देश भी जारी किये गये हैं, जिसके तहत कोविड - 19 के टीकाकरण हेतु अब सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं पड़ेगी । अभी तक वैक्सीनेशन हेतु आने वाले लोगों को प्रपत्र पर सर्टिफिकेट उपलब्ध कराने पर ही टीकाकरण किया जाता रहा , लेकिन अब उसमें पूरी छूट दे दी गई है ।
0 comments:
Post a Comment