Your Ad Here!

खुले में शौच करना युवक को पड़ा महँगा हाथी ने किया हमला...युवक पहुंचा अस्पताल

खुले में शौच करना युवक को पड़ा महँगा हाथी ने किया हमला...युवक पहुंचा अस्पताल

कोरिया जिला अंतर्गत मनेंद्रगढ़ वन मंडल परिक्षेत्र कुवांरपुर में शौच के दौरान एक युवक पर अचानक हाथी ने हमला कर उक्त युवक को अपनी सूंड में फंसा कर पटक दिया । तथा उक्त संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जनकपुर के पचवारा टोला निवासी शिवकुमार जो अपने चाचा के संग आज सुबह शौच हेतु पथले नदी गया था | तभी एकाएक अचानक एक हाथी उक्त शिवकुमार के सामने आ गया तथा इस तरह से अचानक हाथी के आ जाने से जब तक शिवकुमार संभल पाता की उससे पहले ही हाथी ने शिवकुमार को अपनी सूंड में फंसाकर पटक दिया | उक्त वजह से शिवकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया हैं । के पश्चात् उक्त शिवकुमार को उपचार हेतु सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है । वही कुवांरपुर वन परिक्षेत्र द्वारा उक्त घायल शिवकुमार को 1000 रुपये तत्कालिक उपचार हेतु दिया गया है | जानकारी के अनुसार हाथियों का एक दल जो वन परीक्षेत्र  जनकपुर के ग्राम बड़का ढोल में विचरण करते देखा गया है। तथा जनकपुर  वन विभाग द्वारा उक्त हाथियों के दल की निगरानी की जा रही हैं एवं उक्त वन विभाग द्वारा उक्त हाथियों के समीप  न जाने हेतु ग्रामीणों को सक्त हिदायत दी गई है हम आपको बता दे की मोदी सरकार द्वारा शहर से लेकर ग्रामों के अंतिम छोर तक शौचालय का निर्माण कराया जा चूका है | लेकिन इसके बावजूद ग्रामीण आज भी खुले में शौच करने से बाज नही आ रहे शायद उक्त वजह से ही इस तरह का नतीजा सामने आ रहा है | जो सरकार के लिए सिरदर्द बना हुआ है ?

  • यीशै दास -जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment