नकली पुलिस को दुकानदार को धमका वसूली करना पड़ा बड़ा महँगा...असली पुलिस ने किया गिरफ्तार
राजधानी रायपुर का अजीबोगरीब एक मामला सामने आया है | जहां असली पुलिस ने नकली पुलिस को दुकानदार से वसूली करने के मामले में गिरफ़्तार किया है। उक्त मामला इस प्रकार है की कटोरातालाब स्थित रितेश पंजवानी के फास्ट फ़ूड दुकान में घुसकर उक्त आरोपी द्वारा वसूली करने का प्रयास करते हुए उक्त दुकानदार को धमकाने लगा उक्त शिकायत दर्ज कर सिविल लाइन पुलिस ने उक्त आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । उक्त प्रकरण के संबंध में पुलिस ने जानकरी देकर बताया कि दिनांक 4/03/2021 को देर रात एक युवक जो पुलिस की वर्दी में रितेश पंजवानी के दुकान पहुँच कर उसे धमकाते हुए पैसों की मांग करने लगा तथा उक्त युवक की वर्दी के नेम प्लेट में मोहन सोना लिखा हुआ था। इसके पूर्व दिनांक 25/02/2021 को उक्त नकली पुलिस बने युवक द्वारा उक्त दुकानदार से पैसे की मांग की गई थी । उक्त मामले में उक्त दुकानदार के द्वारा सिविल लाइन थाना पुलिस को उक्त मामले की सूचना गई थी | के पश्चात् मौके पर पहुंचकर पुलिस द्वारा उक्त आरोपी नकली पुलिस मोहन सोना को गिरफ्तार कर उक्त आरोपी के विरुद्ध IPC की धारा 384, 419 और 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
0 comments:
Post a Comment