जमानत कराने के नाम पर पीड़ित महिला को झांसा दे...आरक्षक ने ठगे 6 लाख रुपये, महिला ने DGP से शिकायत कर की कार्यवाही की मांग
छत्तीसगढ़ के जेल में कैद व्यक्तियों को छुड़ाने के नाम पर महिला से एक पुलिसकर्मी द्वारा 6 लाख रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है | जहां उक्त ठगी की शिकार पीड़ित महिला द्वारा उक्त मामले की शिकायत छ. ग. के तेजतर्रार निष्पक्ष कार्यवाही करने वाले उक्त DGP डी.एम. अवस्थी से की गई है | मिली जानकारी के अनुसार उक्त पीडि़त महिला बिसो बाई जो दुर्ग जिला के धमधा निवासी है । उक्त महिला के परिवार का एक सदस्य बलवा के प्रकरण में जेल में कैद है । उक्त सदस्य को जेल से छुड़ाने का झांसा देकर उक्त पुलिसकर्मी ने उक्त पीड़ित महिला से 6 लाख रुपये हड़प लिया हैं। उक्त मामले के संबंध में उक्त पीडि़त महिला बिसो बाई ने बताया कि उसके पति दशरथ भारती सहित उसके 2 पुत्र जो बलवा के एक प्रकरण में जेल में कैद हो गये हैं। तथा उक्त बलवे के प्रकरण में जिला एवं सत्र न्यायालय दुर्ग द्वारा उक्त पिता ,पुत्रों को आजीवन कारावास की सजा दी गई है । जिनकी मा० उच्च न्ययालय से जमानत कराने हेतु उक्त महिला के रिश्तेदार पारस बेहरा जो सारंगगढ़ थाने में बतौर आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं वह रजनी बेहरा बिलासपुर निवासी से उक्त महिला को मिलवा कर मा० उच्च न्यायलय से जमानत दिलाने का वादा किया था । उक्त संबंध में उक्त महिला के पति दशरथ भारती ने बताया कि पारस बेहरा ने कुलदीप पाण्डेय नामक एक व्यक्ति से मुलाकात कराया , तथा उक्त व्यक्ति कुलदीप पाण्डेय ने स्वयं को अधिवक्ता बताया और जमानत कराने के नाम पर उक्त पीड़ित महिला से 6 लाख रुपये हड़प लिये | इस तरह से ठगी की शिकार हुई उक्त पीडि़त महिला ने उक्त मामले की शिकायत DGP डी.एम. अवस्थी से की है। अब देखना ये है की उक्त पीड़ित महिला की शिकायत की जाँच कार्यवाही में DGP कितनी तेजी लाते है |
0 comments:
Post a Comment