नशा विरोधी अभियान के तहत 2 गांजा तस्कर हुए गिरफ्तार...खड्गवां पुलिस की ताबडतोड़ कार्यवाही
कोरिया जिला के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह द्वारा इन दिनों लगातार नशा विरोधी अभियान चलाया जा रहा है | उक्त अभियान का असर लगातार देखने को मिल रहा है | कारण की उक्त नशा विरोधी अभियान की तहत खड्गवां पुलिस को गांजा तस्कर को पकड़ने में एक और सफलता प्राप्त हुई है | उक्त मामला इस प्रकार है की मुखबिर द्वारा दिनांक 4/3 /2021 को सूचना प्राप्त हुई कि सूर्यप्रताप चौहान व सागर चौहान उक्त दोनों निवासी डोमनहिल थाना खड्गवां जिला कोरिया के द्वारा बजाज पल्सर मोटरसाइकिल में अवैध रूप से नशीले मादक पदार्थ( गांजा) को लेकर दूबछोला की ओर बिक्री करने हेतु आ रहे हैं उक्त सूचना प्राप्त होते ही उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी खड्गवां विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर हमराह स्टाफ सहित उक्त मुखबीर द्वारा बताए गये स्थान दुबछोला तिराहा पहुंचकर घेराबंदी करते हुए कुछ समय पश्चात मुखबीर द्वारा बताए गये हुलिया के दो व्यक्ति जो पल्सर मोटरसाइकिल में सवार होकर एक लाल रंग के थैले में कुछ सामान रखकर आते दिखाई पड़े | उक्त दौरान घेराबंदी कर उक्त दोनों व्यक्तियों को रोक कर उनसे उनका नाम व पता पूछे जाने पर उक्त व्यक्तियों ने अपना नाम सूर्य प्रताप चौहान आ० स्व. उत्तम सिंह उम्र करीब 22 वर्ष एवं सागर चौहान आ० राजेश चौहान उम्र करीब 20 वर्ष उक्त दोनों निवासी डोमनहिल थाना खड्गवां जिला कोरिया छ.ग. के बताये तब उक्त दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 20(B) NDPS. Act में निहित प्रावधानों के तहत विविध कार्यवाही किया जाकर उक्त आरोपियों के कब्जे से एक लाल रंग के थैले में रखा मादक पदार्थ गांजा जिसका वजन 1 किलो ग्राम क़ीमत करीब 5000 रुपए एवं उक्त परिवहन में प्रयुक्त 1 बजाज पल्सर मोटरसाइकिल क्र. CG- 16-CM- 8620 कीमत करीब 50000 कुल कीमत 55,000 रुपये को जप्त कर पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लेकर उक्त आरोपीगणों के विरुद्ध अ. क्र. 79/ 21 धारा 20 (B) NDPS ACT ताहि का अ. पंजी. कर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है | उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खडगव़ा विजय सिंह, स. उ. नि आर. एस .मरावी, आर संदीप साय, आर. धर्मवेल तिर्की,जितेंद्र मिश्रा, सुखनंदन केवट, बृजेश काशी की बड़ी सराहनीय भूमिका रही |
- यीशै दास- जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment