Your Ad Here!

वन अमलों सहित सायबर सेल की टीम ने ताबडतोड़ कार्यवाही के तहत 2 करोड़ रुपियों की खैर की बेशकीमती लकड़ी जप्त की

वन अमलों सहित सायबर सेल की टीम ने ताबडतोड़ कार्यवाही के तहत 2 करोड़ रुपियों की खैर की बेशकीमती लकड़ी जप्त की


राजधानी रायपुर में
ताबडतोड़ कार्यवाही के तहत वन अमलों सहित सायबर सेल की टीम ने इमारती लकड़ियों  की तस्करी करते हुए एक ट्रक को जब्त करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। उक्त तस्करी के संबंध वन अमलों को एक सप्ताह पूर्व मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि आज रात को बलौदाबाजार के सरसींवा बिलाईगढ़ से इमारती खैर की लकड़ी को लेकर एक कंटेनर रायपुर के तरफ जाने वाला है उक्त इमारती लकड़ियों की अवैध तस्करी जो ओडिशा की ओर से की जा रही है उक्त जानकारी को वन अमलों द्वारा  पुलिस के आलाधिकारियों से साझा कर रायपुर, महासुमंद और धमतरी से बुलाए गए सायबर सेल के जवानों की एक विशेष 5 टीम गठित कर रायपुर क्षेत्र से आने वाले 5 मार्गो पर उक्त टीमों को तैनात कर एक कंटेनर को रुकवाया गया तो पुलिस की टीम को देखकर उक्त कंटेनर का चालक भागने का प्रयास करने लगा, के पश्चात् आरंग तरफ काफी दूर तक उक्त कंटेनर का ताबड़तोड़ पीछा करने के पश्चात् आखिर उक्त कंटेनर को रोकवा कर सीधे थाना लाया गया तथा जब उक्त कंटेनर को खोला गया तो उसमें खैर की इमारती लकडी काफी मात्रा में बरामद की गई एवं जब्त की गई उक्त खैर के लकड़ी की अनुमानित कीमत करीब 2 करोड रूपये आंकी गई है।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment