पिता का हत्यारा 24 घंटे के अंदर हुआ गिरफ्तार...खड्गवां पुलिस की ताबडतोड़ कार्यवाही
कोरिया जिला अंतर्गत खड्गवां थाना क्षेत्र का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक पुत्र द्वारा अपने पिता की हत्या कर उक्त घटना को अंजाम दिया गया है | उक्त मामला इस प्रकार है की आरोपी मनोज सिंह आ० अधीन सिंह निवासी कोटेया माझापारा ने थाना खड्गवां में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया की उसके पिता अधीन सिंह जो दिनांक 9/3/ 2021 की रात को शराब पीकर सो जाने तथा सुबह नहीं उठने से उसकी मृत्यु हो जाने के संबंध में दिनांक 10/3 /2021 को सुबह रिपोर्ट दर्ज कराया गया था | तथा उक्त आरोपी द्वारा दर्ज कराये गये रिपोर्ट पर मर्ग क्र. 23/ 21 धारा 174 कायम कर उक्त प्रकरण को जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया | एवं उक्त मर्ग जांच के दौरान उक्त मृतक अधीन सिंह के सिर में कनपटी के पास चोट के निशान पाए जाने से हत्या का अंदेशा कर, उक्त मृतक अधीन सिंह की पत्नी व पुत्री से उक्त संबंध में पूछताछ किये जाने पर उक्त दोनों ने पुलिस को उक्त घटना के संबंध में बताया कि उक्त आरोपी मनोज सिंह ने ही अपने पिता अधीन सिंह को धान कूटने वाले मूसर एवं खटिया के पाया से मार कर उसकी हत्या कर दिया है | तब पुलिस द्वारा उक्त आरोपी मनोज सिंह को पकड़कर बड़ी सख्ती से पूछताछ किया गया तो उक्त आरोपी मनोज सिंह ने अपने पिता की हत्या करना कबूलते हुए बताया कि उसके पिता मृतक अधीन सिंह ने उसके मोबाइल को तोड़ दिया था | उक्त वजह से आवेश में आकर उक्त आरोपी मनोज सिंह द्वारा धान कूटने वाले मुसर व खटिया के पाया से अपने पिता अधीन सिंह के कनपटी में ताबड़तोड़ प्रहार कर उसकी हत्या करने के पश्चात् साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से उक्त आरोपी मनोज सिंह ने थाना खड्गवां में गलत रिपोर्ट दर्ज कराया था | पुलिस ने उक्त आरोपी मनोज सिंह के विरुद्ध अपराध क्रमांक 85/ 21 धारा 302, 201 ता.हि. का अ. पंजीबद्ध कर उक्त प्रकरण को विवेचना में लेकर उक्त विवेचना के दौरान उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी विजय सिंह के द्वारा त्वरित विवेचना कार्यवाही करते हुए उक्त हत्या के आरोपी को पकड़ने हेतु पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर उक्त रिपोर्ट के महज कुछ ही घंटे के पश्चात दिनांक 11/3/2021 को ताबडतोड़ कार्यवाही के तहत उक्त आरोपी मनोज सिंह को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है । उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खड्गवां विजय सिंह, स.उ.नि ,रधुनाथ सिह मरावी, आर. जगनारायण राजवाड़े, आर. इलियास कुजूर, आर, जसप्रीत सिंह सैनी की बड़ी सराहनीय भूमिका रही |- यीशै दास -जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment