संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य विशाल आयोजन श्री ठाकुर बाबा धाम पसौरी में श्री श्री 108श्री गुरू प्रसन्नदास जी महाराज(मानसपीठ खजुरीताल)जी के श्री मुख से आगामी 3मार्च से
केल्हारी के जिला कोरिया मुख्यालय से लगभग 100किलोमीटर दूर व मनेन्द्रगढ ब्लॉक मुख्यालय से 60किलोमीटर दूर वनों से आच्छादित,जहां के श्री ठाकुर बाबा धाम के पावन प्रांगण के सैकडों कहानियां बुजुर्गों के मुखों से सुनने को मिलता है।कहा जाता है कि,कई साल पूर्व इन्हीं श्री ठाकुर बाबा धाम में श्रीमद् भागवत कथा आयोजित रहा,अंतिम दिन विशाल भण्डारे में दूर दराज से पहुंचे भक्तजनों के कई हजार भीड से भण्डारे की सामग्री कम जान आयोजकों में प्रमुख बाबाजी को जानकारी दिये,उन्होनें भागवत भगवान का नाम ले भण्डारे को जारी ही रखे,गांव के बुजुर्ग आश्चर्यचकित हो आज भी यह वृतांत बताते रहते हैं। ऐसे पावन श्री ठाकुर बाबा धाम में कई वर्ष बीत जाने के बाद पुनः भक्तजनों के भक्तिभाव व हरि ईच्छा से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन श्री श्री 108श्री प्रसन्नदास जी महराज,मानसपीठ खजुरीताल धाम के श्री मुख से मनेन्द्रगढ विकासखण्ड के ग्राम पसौरी में 03मार्च से 10मार्च तक आयोजित है।
कार्यक्रम के विवरण कुछ इस प्रकार है-
03मार्च-कलश यात्रा,भागवान् महात्मय
04मार्च-प्रथम स्कन्ध,भगवान के 24अवतार एवं व्यास नारद जी संवाद
05मार्च-सुखदेव जी आगमन,ध्रवु चरित्र एवं प्रहलाद
06मार्च-गजेन्द्र मोक्ष,समुन्द्र मंथन,वामन अवतार,श्री कृष्ण जन्मोत्सव
07मार्च-श्री कृष्ण बाल लीलांए गोवर्धन
पूजा,56भोग की कथा
08मार्च-महराज मथुरा गमन,रूकमणी विवाह,
09मार्च-श्री सुदामा चरित्र,भागवत कथासार,समापन चढोत्री,पूर्णाहुति
10मार्च-महाप्रसाद -भण्डारा आयोजक-श्रीमद् भागवत कथा समिति पसौरी ने
समाचार पत्र के माध्यम से सभी श्रद्धालुगण से आग्रह किया है कि,इस पुनीत सर्व मंगलमय कथा ज्ञान यज्ञ
आयोजन में सपरिवार पधारकर कथा श्रवण का पुण्य लाभ प्राप्त करें।
- प्रदीप कुशवाहा -ब्लॉक रिपोर्टर
0 comments:
Post a Comment