वाहन चालक ने दोस्ती कर युवती को दिया शादी का झांसा...दुष्कर्म पश्चात् गर्भपात करा हुआ फरार,पुलिस कर रही तलाश
राजधानी रायपुर का मामला प्रकाश में आया है | जहां एक युवती को शादी का प्रलोभन दे अपने झांसे में लेकर उक्त युवती से वाहन चालक द्वारा अनाचार कर उक्त घटना को अंजाम दिया गया | उक्त मामले में उक्त पीड़ित युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताई की उक्त आरोपी दीपक पटेल ने उक्त युवती को शादी का प्रलोभन देकर उससे शारीरिक संबंध बना लिया. तथा उक्त दौरान गर्भ ठहर जाने के पश्चात् उक्त आरोपी फसने के डर से उक्त युवती का गर्भपात करा फरार हो गया था | उक्त शिकायत को गंभीरता पूर्वक लेते हुए पुलिस द्वारा उक्त आरोपी दीपक पटेल की बड़ी सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है | उक्त पूरा प्रकरण रायपुर के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है | उक्त प्रकरण के संबंध में पुलिस ने जानकारी देकर बताया कि 29 वर्षीय उक्त युवती के ही क्षेत्र में ही किराये के घर में रहकर उक्त आरोपी दीपक पटेल जो वाहन चालक का काम करता था उक्त दौरान उक्त आरोपी दीपक पटेल से उक्त युवती का मेलजोल हो गया था. तथा उक्त दोनों में गहरी दोस्ती हो गई थी | उक्त वजह से उक्त आरोपी दीपक पटेल ने उक्त युवती से शादी करने की बात कह अपने झांसे में लेकर उक्त युवती के साथ पिछले एक वर्ष से लगातार शारिरिक संबंध बनाते आ रहा था | उक्त दौरान जब उक्त पीड़ित युवती गर्भवती हो गई तो उक्त आरोपी दीपक पटेल फसने के डर से उक्त युवती का गर्भपात कराने के पश्चात् फरार हो गया है | पुलिस द्वारा उक्त आरोपी दीपक पटेल की बड़ी सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है |
0 comments:
Post a Comment