युवती से माँगा पीने को पानी मना करने पर टांगी से सर काट हुआ फरार...आरोपी को पकड़ ग्रामीणों ने कराया गिरफ्तार
बस्तर जिले का सनसनीखेज मामला सामने आया है | जहां खेत खलिहान से काम कर थकी हारी घर आई युवती से उक्त युवती के चाचा ने जब पीने को पानी माँगा तो उक्त युवती ने अपने चाचा से खुद पानी लेकर पीने को कहा | उक्त बात से उक्त युवती का चाचा इतना क्रोधित हुआ की आवेश में आकर उसने अपनी भतीजी का सीधे टांगी से गला काट दिया । तथा उक्त घटना को अंजाम देकर वह फरार हो गया तथा जब उक्त युवती के परिजनों ने वहां का हाल देखा तो वे सभी हक्के-बक्के रह गये एवं उक्त घटना की जानकारी गाँववासियों को दी गयी तब उक्त ग्रामवासियों ने सारी रात उक्त आरोपी की तलाश की फिर अंत में उक्त आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया। तथा रात का समय होने के कारण से उक्त ग्रामवासियों ने उक्त आरोपी को गाँव में ही पकडकर रखा के पश्चात् पुलिस को उक्त घटना की सूचना देकर उक्त आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस द्वारा उक्त युवती के शव को पोस्टमॉर्टेम हेतु भेजकर उक्त मामले की जांच पड़ताल की जा रही है । बताया जाता है कि कोंडागांव जिले के फरसगांव थानांतर्गत भटगांव निवासी असाडू राम शोरी जो अपने घर में बैठा था | उक्त दौरान उसकी भतीजी मृतिका संगीता खेत खलिहान से काम कर थकी- हारी घर आई थी और उसके घर आते ही उक्त आरोपी असाडुराम ने उससे पीने को पानी मांगा। जिस पर उसकी भतीजी ने जवाब दिया की मैं खेत में काम करके थक गई हूं, खुद पानी लेकर पी लो , बोलकर वह अपना हाथ पांव धोने लगी तभी उसके चाचा असाडुराम ने अपनी भतीजी पर टांगी से प्राणघातक वॉर कर उसका सर धड़ से अलग कर दिया | उक्त आरोपी ने अपनी भतीजी की हत्या करना स्वीकार कर लिया है।
0 comments:
Post a Comment