Your Ad Here!

जिला मंत्री को जान से मारने व सिर काट अलग कर देने की दिया धमकी... मनेन्द्रगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज भाजपा युवा जिला मंत्री ने की कार्यवाही मांग

जिला मंत्री को जान से मारने व सिर काट अलग कर देने की दिया धमकी... मनेन्द्रगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज भाजपा युवा जिला मंत्री ने की कार्यवाही मांग

मनेन्द्रगढ़ थाना क्षेत्र का एक मामला सामने आया है | जहां भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री इरशाद अंसारी का रास्ता रोक गुंडागर्दी करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी गई है | जिस संबंध में  उक्त भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री द्वारा लिखित रूप में मनेन्द्रगढ़ थाने में शिकायत दर्ज करा कार्यवाही की मांग की गई है | उक्त मामला इस प्रकार है कि दिनांक 25/02/2021 को रात्रि करीब 11:00 बजे के दरमियान जब उक्त भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री इरशाद अंसारी जो अपना ठेला बंद कर अपने घर जा रहा था | कि उक्त दौरान सद्दाम नामक युवक खेडिया टॉकीज के सामने से उसका पीछा करते हुए झगड़ाखांड रोड पर उसकी स्कूटी के सामने जबरदस्ती अपनी बाइक लगाकर उसे रोककर गाली - गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी देकर कहा कि 2 मिनट में तेरा सिर काटकर अलग कर दूंगा साथ ही यह भी कहा कि सत्ता और सरकार हमारी है मेरा कुछ नहीं होगा थाना प्रभारी और एसडीओपी को हर महीने मैं पैसा देता हूं ? कोई भी मेरा कुछ बिगाड़ नहीं सकता मैं खुलेआम मध्य प्रदेश से शराब लाकर बेचता हूं ? और बेचूंगा ? इस प्रकार की बातें बोलकर वह वर्तमान में पदस्थ थाना प्रभारी सहित एसडीओपी पर रिश्वतखोरी का बड़ा संगीन आरोप लगाकर उन्हें बदनाम भी कर दिया ?तथा उक्त भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री इरशाद अंसारी ने अपनी रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ सरकार पर आरोप लगाते हुए पुलिस को यह भी बताया कि जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार का गठन हुआ है तब से  मनेंद्रगढ़ में अवैध क्रियाकलापों की वृद्धि हो गई है ? जिसमें रेलवे फाटक मनेंद्रगढ़ के पास रहने वाला उक्त सद्दाम जो सभी असामाजिक तत्वों का सरगना बन गया है | उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले उक्त सद्दाम द्वारा कई लोगों के साथ ऐसी हरकतें किया जा चुका है | उक्त वजह से उक्त सद्दाम के विरुद्ध जिला मंत्री इरशाद अंसारी ने बड़ा आक्रोश जताते हुए उक्त सद्दाम के अवैध शराब बिक्री जैसे कृत्यों पर तत्काल अंकुश लगाए जाने एवं उक्त सद्दाम के विरुद्ध कठोर कार्यवाही चाहते हुए रिपोर्ट दर्ज करा निवेदन किया है ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना न हो सके | अब देखना ये है की इस प्रकार भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री द्वारा किये गये शिकायत पर उक्त सद्दाम के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी या उक्त मामले को रफा-दफा कर ठण्डे बस्ते में डाल दिया जायेगा |

 

  • राजू मिश्रा - नगर प्रतिनिधि की रिपोर्ट

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment