एक नवजात शिशु का शव पाए जाने से...क्षेत्र में मचा हडकंप,पुलिस कर रही जाँच
राजधानी रायपुर का मामला जहां चूना भट्टी क्षेत्र में एक नवजात शिशु का शव मिलने पर उक्त पूरे क्षेत्र में बड़ा हड़कंप मच गया है | तथा उक्त नवजात शिशु जो करीब 7 -8 माह का बताया जा रहा है | उक्त शव को देख लोगों द्वारा दी गई सूचना के पश्चात् पुलिस दल द्वारा उक्त जगह पहुंचकर उक्त मामले की छानबीन की जा रही है | उक्त पूरा मामला गंज थाना क्षेत्र का है. उक्त मामले के संबंध में गंज थाना प्रभारी विजय कुमार यादव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार , रमण मंदिर चूनाभट्टी क्षेत्र में नाला किनारे एक नवजात शिशु का शव पाया गया है. तथा उक्त नवजात शिशु का शव करीब 7 - 8 महीने का लग रहा है. पुलिस दल द्वारा उक्त सूचना पाते ही मौके पर पहुंचकर उक्त नवजात शिशु के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया एवं उक्त क्षेत्र के आस-पास रहने वालों से पूछताछ की जा रही है |
0 comments:
Post a Comment