Your Ad Here!

उप स्वास्थ्य केंद्र बना खंडहर स्वास्थ्य लाभ से ग्रामवासी हो रहे वंचित...फ़ैल रहा आक्रोश आखिर जिम्मेदार कौन?

उप स्वास्थ्य केंद्र बना खंडहर स्वास्थ्य लाभ से ग्रामवासी हो रहे वंचित...फ़ैल रहा आक्रोश आखिर जिम्मेदार कौन?

कोरिया जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत चनवारीडांड में शासन द्वारा लाखों रुपयों की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण तो करा दिया गया | लेकिन उक्त उप स्वास्थ केंद्र का संचालन कराना भूल गये | उक्त वजह से  ग्राम वासियों को उक्त लाखों रुपये की लागत से बनी उप स्वास्थ केंद्र का लाभ आज दिनांक तक नही मिला | कारण की उक्त उप स्वास्थ केंद्र में किसी चिकित्सक या ग्राम सेविका (ANM) की नियुक्ति नही की गई | उक्त वजह से ग्रामवासी स्वास्थ्य लाभ से आज तक वंचित है | तथा उक्त उप स्वास्थ्य केंद्र को खंडहरनुमा रूप में लावारिश छोड़ दिये जाने से ऐसा प्रतीत होता है की जिम्मेदारों द्वारा उक्त उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराकर केवल खानापूर्ति की गई है | उक्त वजह से इस समय ग्रामवासियों में आक्रोश व्याप्त है | अब देखना ये है कि उक्त ग्रामवासियों को स्वास्थ्य लाभ की सुविधा उपलब्ध कराने कुम्भकर्णी नींद में सो रहे  जिम्मेदारों की कब तक आंखे खुलती है | हम आपको बता दे की यह क्षेत्र ग्राम पंचायत चनवारीडाड जो सौगात वाले बाबा मा० सविप्रा गुलाब कमरों जी के क्षेत्र अंतर्गत आता है |

  • यीशै दास -जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment