Your Ad Here!

हत्या के 2 आरोपी हुए गिरफ्तार...झगराखांड पुलिस की ताबडतोड़ कार्यवाही

हत्या के 2 आरोपी हुए गिरफ्तार...झगराखांड पुलिस की ताबडतोड़ कार्यवाही

कोरिया जिला अंतर्गत थाना झगराखांड क्षेत्र का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है | जहां पुलिस द्वारा उक्त मारपीट कर हत्या करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है | उक्त मामला इस प्रकार है कि  ग्राम बुंदेली निवासी उक्त मृतक जयकरन आ० सुमेर सिंह उम्र करीब 27 वर्ष का उसके सौतेले भाई प्रेम सिंह से जमीन का विवाद चल रहा था | उक्त दौरान दिनांक 28/12/2020 को शाम के वक्त उक्त जमीन विवाद के चलते उक्त मृतक जयकरन को उसका सौतेला भाई प्रेम सिंह व उसके पिता सुमेर सिंह के द्वारा मिलकर झगड़ा विवाद करते हुए | उक्त मृतक जयकरन को डंडे से मारपीट करते हुए उसे जमीन में पटक कर लात से घातक प्रहार कर गंभीर रूप से घायल  कर दिए जाने की वजह से उक्त मृतक जयकरन को सामुदायिक  स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में उपचार हेतु लाया गया था लेकिन उक्त मृतक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल बैकुंठपुर रेफर कर दिया गया था | किंतु जिला अस्पताल बैकुंठपुर द्वारा उक्त मृतक की नाजुक स्थिति होने पर तत्काल दिनांक 30/12/2020 को उसे अंबिकापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था | जहां उक्त जयकरन की मौत हो गई | के पश्चात् अंबिकापुर से मर्ग डायरी प्राप्त कर थाना झगराखांड  में उक्त प्रकरण की जांच करते हुए दिनांक 26/2/21 को धारा 302,34 भा.द.वि का अपराध घटित किया जाना पाया जाने से अपराध दर्ज कर उक्त आरोपियों को गिरफ़्तार करने हेतु पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्र मोहन सिंह के द्वारा उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जाँच करते हुए उक्त आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने सक्त निर्देश दिए गये थे | उक्त निर्देश के परिपालन में मनेंद्रगढ़ SDOP कर्ण कुमार उके द्वारा दिशा निर्देश मे उक्त प्रकरण की विवेचना करते हुए उक्त आरोपी प्रेम सिंह आ० सुमेर सिंह उम्र करीब 21 वर्ष एवं सुमेर सिंह आ० स्व० जोध सिंह उम्र करीब 75 वर्ष निवासी बुंदेली को गिरफ्तार कर उक्त दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड के तहत न्यायालय में पेश कर उन्हें जेल दाखिल करा दिया गया |  उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में झगराखांड थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुनील सिंह,प्र. आर.संदीप बागीस, आर. ललित यादव, संजय पाण्डेय ,सैनिक उमाशंकर मिश्रा की बड़ी सराहनीय भूमिका रही  | 

 

 

  • यीशै दास -जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment