Your Ad Here!

नकली नोट का निर्माता एक शातिर मास्टरमाइंड केरल से हुआ गिरफ्तार...पुलिस ने किये 17,500 रुपये के नकली नोट बरामद

नकली नोट का निर्माता एक शातिर मास्टरमाइंड केरल से हुआ गिरफ्तार...पुलिस ने किये 17,500 रुपये के नकली नोट बरामद


छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला में नकली नोट छापने वाले एक शातिर मास्टरमाइंड को CSEB पुलिस ने केरल से गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त मास्टरमाइंड पकड़े जाने के डर से पहले मध्यप्रदेश में छुपा के पश्चात् केरल में छिपकर रह रहा था। तथा दिनांक 31/12/2020 को पुलिस को खबर प्राप्त हुई कि बुधवारी साप्ताहिक बाजार में कुछ युवक लोगों को गुमराह कर नकली नोट से लेन-देंन किया जा रहा हैं।  उक्त खबर पाते ही तत्काल उक्त दिशा में कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपी रमेशरा अमलेश एवं गुलाब अहिरेश के पास से 17,500 रुपये के नकली नोट को बरामद कर . क्र. 02/21 धारा  489(क),489(ख),489(ग),489(घ),489(ड),34 भादवि पंजीबद्ध कर उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है | उक्त मामले के संबंध में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उक्त   नकली नोट जैसी देशद्रोही घटना को अंजाम देकर उक्त आरोपी मास्टरमाइंड राय बहादुर जो फरार हो गया था | तथा पुलिस की डर से वह टॉम एंड जेरी का खेल खेलते हुए पृथक-पृथक जगहों में छुपकर रह रहा था। उक्त दौरान उक्त आरोपी के संबंध में साइबर सेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त आरोपी का वर्तमान लोकेशन जिला त्रिशूल केरल मे होना पाया गया। के पश्चात् उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर उक्त आरोपी राय बहादुर की बड़ी सरगर्मी से तलाश करने हेतु केरल भेजा गया जहां ताबडतोड़ कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपी राय बहादुर को केरल के जिला त्रिशूल स्थित एलानाड ग्राम से पकड़कर कोरबा लाया गया। एवं उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर दिनांक 26/02/2021 दिन शुक्रवार को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।







 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment