Your Ad Here!

एक आरक्षक ने की आत्महत्या क्षेत्र में मचा हडकंप ... पुलिस कर रही जाँच

 

एक  आरक्षक ने की   आत्महत्या  क्षेत्र में मचा हडकंप ... पुलिस कर रही जाँच

प्रतापगढ़ जिला के   रिजर्व पुलिस लाइन में पदस्त  एक आरक्षक की लाश  आज उसके घर में फासी  से लटकी हुई मिलने पर उक्त आरक्षक के . परिजनों द्वारा उक्त घटना की  सूचना कोतवाली पुलिस को दी.गई उक्त स्थिति का जायजा लेने पर पुलिस को उक्त आरक्षक द्वारा   आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है. तथा  पुलिस ने उक्त आरक्षक की लाश  को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय के  शवाग्रह  में रखवा दिया गया  है. उक्त मामले के संबंध में  पुलिस उप अधीक्षक पीयूष कविया ने जानकारी देकर बताया कि उक्त आरक्षक जो रिजर्व पुलिस लाइन के  एटीएम शाखा में पदस्त था उक्त मृतक  आरक्षक विनोद मीणा के भाई शंकरलाल द्वारा बताया गया की उसका भाई शहर की इंदिरा कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहता है. तथा आज सुबह उसकी लाश  फासी   से लटका हुआ मिला.जिसे देख उक्त आरक्षक के   परिजनों ने कोतवाली थाना पुलिस को उक्त घटना की  सूचना दी.उक्त सुचना पाते ही घटना स्थल   पर पुलिस  पहुचकर  पुलिस ने उक्त आरक्षक के विनोद मीणा की लाश  को नीचे उतरवा कर उसे  पोस्टमार्टम हेतु  जिला चिकित्सालय के  शवाग्रह में रखवा दिया गया है  उक्त मामले की पुलिस बड़ी सरगर्मी से विवेचना कर रही है  तथा उक्त आत्महत्या का खुलासा अभी नही हो पाया है |

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment