क्रमवार सहायक मंडल अभियंता और सी० से० इंजी० (कार्य ) द० पु० म० रे० मनेन्द्रगढ़ द्वारा रेल आवास किराये पर चला व रेलवे की भूमि अतिक्रमण करा गर्म कर रहे अपनी जेब ... कुम्भकर्णी नींद में सो रहे डी० आर० एम० ,जी० एम०
सहायक मंडल अभियंता द० पु०
म० रे० मनेन्द्रगढ़ के अधीन सी० से० इंजी० (कार्य ) के द्वारा फिर से रेल आवास
किराये पर चलाने और रेलवे की भूमि अतिक्रमण करा उगाही करने का मामला प्रकाश में
आया है सूत्रों के अनुसार उक्त सी० से० इंजी० (कार्य ) मनेन्द्रगढ़ जो सहायक मंडल
अभियंता की मिली भगत से पुनः रेल आवास को किराये पर चला रहा तथा इसके अतिरिक्त
रेलवे की भूमि को अतिक्रमण करा बेख़ौफ़ बड़े धडल्ले से उगाही कर इस नये वर्ष में अपनी जेबे गर्म कर रहे है |हम आपको बता दे की विगत महीनो पहले इसी
तरह उक्त सी० से० इंजी० (कार्य ) मनेन्द्रगढ़
के द्वारा एक ठेकेदार को रेल आवास देकर रेलवे कोलोनी का माहोल ख़राब करने की वजह से
उक्त मामले का भंडा फोड़ छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़ द्वारा किया गया था तब आनन् -फानन में पोल खुलते ही अपनी छवि को धूमिल होते देख उक्त सहायक मंडल अभियंता द० पु० म० रे० मनेन्द्रगढ़
द्वारा उक्त रेल आवास से ठेकेदार को बाहर करा दिया गया था लेकिन वर्तमान में उक्त
गतिविधिया पुनः सी० से० इंजी० (कार्य ) मनेन्द्रगढ़ के द्वारा कायम करा दी गई है |
इस प्रकार से पुनः निर्मित हो रही गतिविधियों को देखकर ऐसा प्रतीत होता है की कही न कही अपने को
निहायती इमानदार पाक -साफ़ बताने वाले उक्त सहायक मंडल अभियंता द० पु० म० रे०
मनेन्द्रगढ़ का ही हाथ होना लग रहा है | उक्त महोदय की मिली भगत से ही उक्त सी० से०
इंजी० (कार्य ) मनेन्द्रगढ़ द्वारा खुल कर रेल प्रशासन के नाक तले भ्रस्टाचार किया जा रहा है | ऐसा नही है की
उक्त भ्रस्टाचार जानकारी रेलवे के उच्च अधिकारियो को नही है | जानते हुए भी उक्त दिशा में कोई कार्यवाही न करके डी० आर० एम० और जी० एम० साहब कुम्भकर्णी नींद में सोते नजर आ रहे है |
- सिरिल दास -प्रधान संपादक की कलम से (छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़ )
0 comments:
Post a Comment